scriptराहत पैकेज और रिलायंस के दम से बाजार में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने कमाए 4.71 लाख करोड़ | Sensex, Nifty see biggest one-day gain in nearly 11 years | Patrika News
कारोबार

राहत पैकेज और रिलायंस के दम से बाजार में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने कमाए 4.71 लाख करोड़

सेंसेक्स में 2009 के बाद 1861.75 अंकों की देखने को मिली बढ़त
निफ्टी में करीब 517 अंकों की देखने को मिली तेजी, 8300 अंकों पर बंद
आरआईएल के शेयरों ने दिखाया कमाल, 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद

नई दिल्लीMar 25, 2020 / 07:57 pm

Saurabh Sharma

share_market_rose.jpg

Sensex, Nifty see biggest one-day gain in nearly 11 years

नई दिल्ली। दो दिन पहले देश के निवेशकों को इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि अब बाजार में जल्दी ही रौनक लौटेगी। लेकिन बीते दो दिनों से बाजार की सूरत बदली हुई दिख रही है। दो दिनों में निवेशकों ने 6.50 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी की है। अकेले आज ही के दिन निवेशकों को पौने पांच लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। वास्तव में राहत पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 15 फीसदी की उछाल मारी। इंट्रा डे के दौरान तो कंपनी के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा तक उछल गए थे। जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी जोश के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: Indigo Airlines ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, नहीं काटी जाएगी Salary

बाजार जोश के साथ बंद
बुधवार को शेयर बाजार जोश के साथ बंद हुआ। 11 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1861.75 अंकों की बढ़त के साथ 28535.78 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 516.80 अंकों की बढ़त के साथ 8317.85 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में काफी तेजी देखने को मिली। बीएसई स्मॉल कैप 252 और बीएसई मिड-कैप 348.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 371.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी में हो सकती है रिलायंस जियो को लेकर बड़ी डील

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बहार देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों जबरदस्त तेजी देखी गई। दोनों क्रमश: 1691.39 और 1373.70 अंकों पर बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1059.94 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो 558.29, कैपिटल गुड्स 562.15, बीएसई एफएमसीजी 181.16, बीएसई हेल्थकेयर 165.79, बीएसई आईटी 315.13, बीएसई मेटल 133.27, तेल और गैस 319.31, बीएसई पीएसयू 66.39 और बीएसई टेक 182.31 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- रिलांयस के दम पर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त

रिलायंस इंडस्ट्रीज में दिखा जोश
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान का कंपनी का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में 14.72 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। ग्रासिम इंडस्ट्रीज 12.81 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 11.90 फीसदी, यूपीएल 11.73 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 11.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयर में तेजी से गिरावट देखने को मिली और 15.43 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 3.54 फीसदी, कोल इंडिया 2.62 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.32 फीसदी और आईटीसी 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: नुक्कड़ की दुकान बनी वरदान, फटाफट मिल रहा है सामान

रिलायंस फिर बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी
आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी आने से एक बार फिर से शेयर बाजार के मूल्य के हिसाब रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। रिलायंस ने टीसीएस को पीछे छोड़ा है। कुछ दिन पहले रिलायंस के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप तीन महीने में 10 लाख करोड़ रुपए 5.45 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था। आज की बढ़त के साथ रिलायंस का मार्केट कैप 6,85,433.30 करोड़ रुपए है। जबकि टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 6,57,492.85 करोड़ रुपए हो गया है। इस तरह से रिलायंस 28 हजार करोड़ रुपए आगे हो गई है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस की वजह से देश के हर आमदी को 6.50 लाख रुपए का नुकसान!

निवेशकों ने दो दिन में कमाए 6.5 लाख करोड़
शेयर बाजार के निवेशकों ने दो दिनों की बढ़त के साथ 6.5 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी की है। ऐतिहासिक गिरावट के दिन शेयर बाजार का मार्केट कैप 1,01,86,936.28 करोड़ रुपए पर आ गया था। मंगलवार को 700 अंकों की बढ़त देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप 1,03,69,706.20 करोड़ रुपए पर आ गया। आज 11 सालों की सबसे बढ़त के साथ बीएसई के मार्केट में जबरदस्त इजाफा हुआ और मार्केट कैप 1,08,41,307.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। अगर सिर्फ निवेशकों के आज के फायदे की बात करें तो 4,71,601.49 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। वहीं दो दिनों में निवेशकों को 6,54,371.41 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

Home / Business / राहत पैकेज और रिलायंस के दम से बाजार में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने कमाए 4.71 लाख करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो