script130 दिनों के बाद सेंसेक्स हुआ 37 हजारी, निफ्टी 11 हजार के करीब, दो दिनों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा | Sensex turns 37000, Nifty close to 11000 after 130 days | Patrika News
कारोबार

130 दिनों के बाद सेंसेक्स हुआ 37 हजारी, निफ्टी 11 हजार के करीब, दो दिनों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा

करीब 550 अंकों की तेजी के साथ 37000 अंकों पर बंद हुआ Sensex
Nifty 50 में 162 अंकों की तेजी, 10901 अंकों पर बंद हुआ कारोबार
6 मार्च के बाद Sensex और Nifty में देखने को मिला है उच्चतम स्तर
बीते दो दिनों की तेजी की वजह से Investors को 3 लाख करोड़ का फायदा

Jul 17, 2020 / 05:04 pm

Saurabh Sharma

Share Market

नई दिल्ली। रिलायंस की वापसी ( Reliance Industries Share Price ) और बीपीसीएल ( BPCL ) की 15 सालों की सबसे बड़ी तेजी की वजह से आज शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी देखने को मिली। रिलायंस एजीएम ( RIL AGM 2020 ) के बाद शेयर बाजार ( Indian Share Market ) ने लगातार दो दिनों में 1000 अंकों की रिकवरी की और निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा दिलाया। खास बात तो ये है कि सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 6 मार्च के बाद यानी 130 दिनों के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। जहां सेंसेक्स 37000 अंकों को पार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 11 हजार अंकों के करीब पहुंच गया है। ऑयल सेक्टर ( Oil Sector ) में तेजी के अलावा बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ), ऑटो सेक्टर ( Auto Sector ) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ( Consumer Durables Sector ) में अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर ( IT Sector ) और टेक सेक्टर ( Tech Sector ) में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, एक महीने में कीमतों में हुआ दोगुना इजाफा

जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 548.46 अंकों की तेजी के साथ 37020.14 अंकों पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का यह स्तर 6 मार्च के बाद देखने को मिला है। 6 मार्च को सेंसेक्स 37,576.62 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 161.75 अंकों की तेजी के साथ 10901.70 अंकों पर पहुंच गया है। निफ्टी का यह स्तर 130 दिनों के बाद देखने को मिला है। 6 मार्च को निफ्टी 10,989.45 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला हैै। बीएसई स्मॉल कैप 140.27 और बीएसई मिड-कैप 206.77 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सीएनएक्स मिडकैप 229 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Banks Consortium से Settlement को तैयार Vijay Mallya, 13960 करोड़ रुपए चुकाने की कही बात!

ऑयल सेक्टर में देखने को मिली तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। तेल और गैस सेक्टर आज 639 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 575.96 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 408.79 और 458.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर में भी 283.88 बढ़त देखी गई। कैपिटल गुड्स 117.19, बीएसई हेल्थकेयर 181.72, बीएसई मेटल 109.36, बीएसई पीएसयू 161.18 और बीएसई एफएमसीजी 89.59 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आज आईटी सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिली। बीते दो दिनों से टॉप गेनर होने बाद आज आईटी सेक्टर 148.27 अंकों की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना। वहीं टेक सेक्टर35.63 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Corona Period में Govt देगी 20 लाख को नौकरी, जानिए कितनी होगी Salary

बीपीसीएल का धमाल
आज बीपीसीएल और रिलायंस के शेयरों ने जकमर धमाल मचाया। पहले बात बीपीसीएल के शेयरों की करें तो 15 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का शेयर आज 12.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं ओएनजीसी 5.84 फीसदी और गेल इंडिया के शेयरों में 4.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- हर महीने 55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

रिलायंस के शेयर में जबरदस्त तेजी
दो दिनों की सुस्ती के बाद आज रिलायंस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज रिलायंस का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 1,916 रुपए पर बंद हुआ। जबकि एजीएम के बाद रिलायंस के शेयर में दो दिन पहले 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर सुस्ती के साथ बंद हुआ था। आज कंपनी का शेयर 1843.10 रुपए पर खुला था। 1919.90 रुपए की हाई तक पहुंचा था। इस तेजी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है।

यह भी पढ़ेंः- Diesel की कीमत में फिर आया उबाल, कितने हो गए हैं Petrol के दाम, जानिए यहां

निवेशकों को दो दिनों में 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बुधवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। जिसकी वजह से निवेशकों को खास फायदा नहीं हुआ था। जबकि निवेशकों को रिलायंस एजीएम से काफी उम्मीदें थी। गुरुवार को इंफोसिस के शेयरों में तेजी के साथ मार्केट में तेजी आई और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से निवेशकों को करीब 80 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जबकि आज शेयर में तेजी आने की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 1,42,07,601.18 करोड़ रुपए पहुंच गया। अगर बुधवार के मार्केट कैप 1,45,09,285.54 करोड़ रुपए से तुलना करें तो निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

Home / Business / 130 दिनों के बाद सेंसेक्स हुआ 37 हजारी, निफ्टी 11 हजार के करीब, दो दिनों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो