scriptShare Market की हुंकार से Investors में जोश, 1.82 लाख करोड़ का हुआ फायदा | Share Market Hunk, Investor gains of 1.82 lakh crores | Patrika News

Share Market की हुंकार से Investors में जोश, 1.82 लाख करोड़ का हुआ फायदा

Published: Jul 28, 2020 04:20:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Sensex में देखने को मिली 550 से ज्यादा की तेजी, करीब 38500 अंकों पर बंद
Nifty 50 में देखने को मिली 169 अंकों की शानदार तेजी, 11300 अंकों पर बंद

share markek

Share Market Hunk, Investor gains of 1.82 lakh crores

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की सुस्ती बाद आज शेयर बाजार ( Share Market ) ने जबरदस्त बाउंस बैंक किया और 550 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार ने निचले स्तर पर रिकवरी की और अच्छी तेजी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ), कोटक महिंद्रा ( Kotak Mahindra ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ), टीसीएस ( TCS ) का अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। ऑटो, आईटी और टेक सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 7 फीसदी और टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं रिलायंस के शेयर भी एक फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- रिपोर्ट का दावा, SMB Digitalization से उबरेगी देश की Economy

आज शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में सुबह की शुरुआत भले ही धीमी लेकिन स्टेबल रही हो, लेकिन बाजार खत्म होते-होते बाजार ने शानदार तेजी के साथ समाप्त किया। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 558.22 अंकों की तेजी के साथ 38492.95 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 168.75 अंकों की बढ़त के साथ 11300.55 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 74.33 और बीएसई मिड-कैप 95.16 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 125.70 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- July में करीब 1.5 लाख Active Job Opening, महीने में 15 फीसदी का इजाफा

ऑटो और आईटी सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली है। खासकर ऑटो सेक्टर में 505.43 अंकों की तेजी देखने को मिली। बीएसई आईटी सेक्टर 440.05 अंकों की तेजी देखने को मिला। बैंक एक्सचेंज 256.16 और बैंक निफ्टी 207.45 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बीएसई हेल्थकेयर 142.84, बीएसई मेटल 169.28, बीएसई टेक 185.22, कैपिटल गुड्स 63.99, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 79.20, बीएसई एफएमसीजी 45.14, तेल और गैस 34.01 और बीएसई पीएसयू 22.88 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- यहां पर मिलता है आपको Provident Fund से जुड़ी Problem का Solution

बढ़त औैर गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अल्ट्रा टेक सीमेंट 7.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर्स 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। नेस्ले इंडिया 1.47 फीसदी, ओएनजीसी 1.11 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Investors के लिए पसंदीदा Metal बना Silver, Coronavirus Era में दोगुना से ज्यादा दिया रिटर्न

निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ रुपए का फायदा
आज शेयर बाजार में तेजी का काफी फायदा बाजार निवेशकों को भी हुआ है। बाजार निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप की बढ़ोतरी पर डिपेंड करता है। अगर आज की बात करें तो बीएसई का मार्केट कैप 1,48,52,284.77 करोड़ पर बंद हुआ है। जबकि सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,46,69,952.41 करोड़ रुपए था। यानी बीएसई के मार्केट कैप में 1,82,333 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसका मतलब ये हुआ कि बाजार निवेशकों को 1.88 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो