scriptडीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी आैर पेट्रोल पर बढ़े 10 पैसे प्रति लीटर दाम | Today diesel price hike 27 and petrol price rise 10 paisa per liter | Patrika News
कारोबार

डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी आैर पेट्रोल पर बढ़े 10 पैसे प्रति लीटर दाम

गुरुवार को पेट्रोल के दाम 10 पैसे आैर डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

Oct 11, 2018 / 07:08 am

Saurabh Sharma

Petrol-diesel price

डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी आैर पेट्रोल पर बढ़े 10 पैसे प्रति लीटर दाम

नर्इ दिल्ली। एक दिन पहले पेट्रोल पर राहत देने के बाद गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों की आेर से पेट्रोल पर फिर से दाम बढ़ाए दिए गए हैं। वहीं डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ाेतरी की गर्इ है। पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 5 अक्टूबर के बाद से एक रुपए से ज्यादा ही बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि वित्त मंत्री ने पेट्रोल आैर डीजल के दामों से 2.50 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। लेेकिन इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आॅयल के दाम आैर डाॅलर के मुकाबले रुपए की गिरावट की वजह से पेट्रोल आैर डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इस बढ़ोतरी के बाद आपको अपने शहर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम कितने देने होंगे?

डीजल में फिर से बढ़ोतरी
इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन लिमिटेड (आर्इआेसीएल) से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ। नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमशः 74.62 आैर 76.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 78.22 आैर 78.90 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल में मामूली बढ़ोतरी
वहीं दूसरी आेर पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़ोतरी की गर्इ है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 82.36 आैर 84.19 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम 87.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 11 पैसे प्रति की बढ़ोतरी हुर्इ है। यहां पर अब पेट्रोल के दाम 85.61 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Home / Business / डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी आैर पेट्रोल पर बढ़े 10 पैसे प्रति लीटर दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो