बाजार

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर

सोने के दाम में 40 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती
चांदी की कीमत देखने को मिली स्थिरता

Sep 02, 2019 / 04:46 pm

Saurabh Sharma

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा। पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले छह दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही। कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है । खरीदारों का पुराने सोने की अदला.बदली पर अधिक जोर है।

यह भी पढ़ेंः- अगर आप भी करते हैं स्मोकिंग तो एलआईसी लेकर आया है आपके लिए नया प्लान

विदेश में सोना और चांदी की कीमत
विदेशी बाजार में हालांकि सोना 1526.90 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। विदेशी भावों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही। चांदी भी विदेशों में 18.34 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी।

यह भी पढ़ेंः- सितंबर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का चौथा चरण होगा लॉन्च, एक बार फिर खरीदें सस्ते में सोना

स्थानीय बाजार में सोना हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में भी गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए लुढ़ककर 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,430 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी टूटकर 29900 रुपए रह गई। सोना 29 अगस्त के कारोबार में 40 हजार को पार कर 40220 रुपए प्रति रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद से इसमें 620 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। ऊंचे भाव पर औद्योगिक मांग के अभाव में चांदी हाजिर 48,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चांदी वायदा 46742 रुपए पर मामूली ऊंचा रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 1,00000 रुपए और 1,01000 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।

यह भी पढ़ेंः- बिन्नी बंसल ने बेचे फ्लिपकार्ट के शेयर्स, टाइगर ग्लोबल के साथ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ सौदा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,600 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 48,800 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 46,742 रुपए
सिक्का (प्रति सैकड़ा) लिवाली : 1,00000 रुपए
सिक्का (प्रति सैकड़ा) बिकवाली : 1,01000 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 29900 रुपए

Home / Business / Market News / लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.