scriptवैवाहिक मांग से सोने के दाम में 340 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में 100 रुपए की गिरावट | Today Gold price rise 340 rs and diesel price reduce 100 rs per KG | Patrika News
बाजार

वैवाहिक मांग से सोने के दाम में 340 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 340 रुपए चमककर 34,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 100 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ।

Feb 04, 2019 / 03:16 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

वैवाहिक मांग से सोने के दाम में 340 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 340 रुपए चमककर 34,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी 100 रुपए की गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.83 डॉलर लुढ़ककर 1,311.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की गिरावट में 1,317.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सोने के सबसे बड़े आयातक देश चीन में एक सप्ताह के अवकाश के कारण पीली धातु की मांग कमजोर पड़ गर्इ है। इसके अलावा अमरीकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते की ओर बढऩे की प्रबल संभावना के कारण सुरक्षित निवेश में निवेशकों का रुझान घटा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 15.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी
वैश्विक गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती मांग में सुधार से सोना स्टैंडर्ड 340 रुपए चमककर 34,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 34,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 26,100 रुपए पर पहुंच गर्इ। सोने के विपरीत चांदी हाजिर 100 रुपए लुढ़ककर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 135 रुपए टूटकर 40,440 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,450
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,550
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,440
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,100

Hindi News/ Business / Market News / वैवाहिक मांग से सोने के दाम में 340 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो