
Goa CM Pramod Sawantin Delhi: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है उसमें सभी लोग शामिल हो रहे हैं। अबकी बार 400 पार का नारा अब बीजेपी का नहीं रहा वो जनता का नारा बन चुका है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी हेडक्वाटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता एक ही सवाल पूछ रही है। स्वाति मालीवाल मामले (Swati Maliwal Case) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों बैठे हैं, कुछ बोल क्यों नहीं रहे? मुख्यमंत्री की चुप्पी सबकुछ बयान कर रही है।
सीएम सावंत ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब एंटी वूमेन पार्टी बन गई है। उन्हीं की महिला सांसद का उत्पीड़न मुख्यमंत्री के आवास में होता है और मुख्यमंत्री कुछ नही बोलते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Aap Leader Sanjay Singh) ने इस घटना के होने को स्वीकार किया और कार्यवाही करने का भरोसा दिया लेकिन उसके बाद खुद केजरीवाल विभव कुमार के साथ लखनऊ चले जाते हैं।
प्रमोद सावंत ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद स्वाति मालीवाल पर प्रेशर डाल रहे हैं। ऐसे ही सोनी मिश्र का मामले में हुआ था। उनको समझौता करने को कहा गया था बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली। सीएम ने यह सवाल उठाते हुए कहा कि अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने कुछ नहीं किया तो उन्होंने अपना मोबाइल क्यों फॉर्मेट किया? सीसीटीवी फुटेज क्यों गायब कर दिया गया?
प्रमोद सावंत ने यह दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में नहीं बनने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल पर कोर्ट की गारंटी है उनको 2 जून को जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि शराब घोटाले से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल उन्होंने गोवा और पंजाब में चुनाव के दौरान किया।
संबंधित विषय:
Updated on:
22 May 2024 04:37 pm
Published on:
22 May 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
