scriptपेट्रोल के दाम में 19 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी | Today Petrol price rise 19 and diesel price hike 26 paisa per litre | Patrika News
कारोबार

पेट्रोल के दाम में 19 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोज के दाम में 19 पैसे आेर डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ है।

नई दिल्लीJan 21, 2019 / 09:33 am

Saurabh Sharma

petrol diesel price

पेट्रोल के दाम में 19 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैर डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। जहां एक आेर पेट्रोल के दाम एक बार फिर से दिल्ली में 71 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी आेर डीजल की कीमत भी 66 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे आैर डीजल के दाम में 26 वैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो क्रूड आॅयल की प्रोडक्शन की कमी आने की वजह से पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद आपको कीमत कीमत चुकानी होगी…

पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नर्इ दिल्ली आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम क्रमश 71.14 आैर 76.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी आेर कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 73.23 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम 73.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 65.71 आैर 67.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोजरी हुर्इ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 68.81 अौर 69.41 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए में)डीजल के दाम (रुपए में)
नर्इ दिल्ली71.1465.71
कोलकाता73.2367.49
मुंबर्इ76.7768.81
चेन्नर्इ73.8569.41
जयपुर71.9268.13
जोधपुर72.3168.50
उदयपुर72.0668.27
अलवर72.2468.41
इंदौर74.4467.23
भोपाल74.1166.91
ग्वालियर74.0266.83
जबलपुर74.1666.98
रीवा76.3468.98
इलाहाबाद71.3265.37
बनारस71.3565.40
लखनऊ70.8764.93
नाेएडा70.7364.77
गाजियाबाद70.5565.59
गुड़गांव71.8965.51

Home / Business / पेट्रोल के दाम में 19 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो