scriptआतंकी घुसपैठ के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी | High alert after input of terrorist infiltrate | Patrika News
मथुरा

आतंकी घुसपैठ के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा बार्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। बिना चेकिंग के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

मथुराOct 05, 2019 / 05:12 pm

अमित शर्मा

आतंकी घुसपैठ के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

आतंकी घुसपैठ के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

मथुरा। जैश ए मोहम्मद के पत्र के बाद अब दिल्ली में आंतकियों की घुसपैठ के चलते धर्मनगरी मथुरा में हाई अलर्ट कर दिया गया है। राज्यों की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा बार्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। बिना चेकिंग के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मथुरा पुलिस की कार्य प्रणाली पर फिर उठे सवाल, सुरीर घटना के बाद एक और पीड़ित ने दी जान

बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुफिया विभाग भी निगाह रखे हुए है। लोकल इंटेलीजेंस भी लगातार सक्रिय है।
यह भी पढ़ें

बदमाशों ने होमगार्ड पर की फायरिंग और ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर कर ली लाखों की चोरी

प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे के जरिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही चेकिंग भी की जा रही है। श्रद्धालु के वेश में कोई संदिग्ध अपने नापाक मंसूबे पूरे ने कर पाए इसके लिए मथुरा पुलिस अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: तेजस के विरोध में इसलिए उतर आए एनसीआरएमयू के पदाधिकारी, अब आंदोलन तेज करने की हो रही तैयारी

जन्मस्थान पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने दिल्ली से मिले इनपुट के बाद मथुरा एसएसपी शलभ माथुर को सतर्कता बरतने व सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Mathura / आतंकी घुसपैठ के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो