scriptमथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव स्थगित पर ये लोग कर सकते है पूजा, गाइडलाइन जारी | Mathura Sri Krishna Janmashtami Festival Postponed prayer Guideline | Patrika News
मथुरा

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव स्थगित पर ये लोग कर सकते है पूजा, गाइडलाइन जारी

-कोविड 19 के चलते जिला प्रशासन ने मथुरा में 11 अगस्त से 13 अगस्त को होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के सभी सार्वजनिक आयोजनों रद्द किए
-मंदिर के अंदर कोविड 19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार परम्परागत पूजा अर्चना ओर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे

मथुराAug 07, 2020 / 10:26 pm

Mahendra Pratap

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव स्थगित पर ये लोग कर सकते है पूजा, गाइडलाइन जारी

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव स्थगित पर ये लोग कर सकते है पूजा, गाइडलाइन जारी

मथुरा. कोरोना का संक्रमण यूपी में तेजी से बढ़ रहा है। मंदिर मस्जिद में भीड़ एकत्र न हो इसलिए देश मे सभी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है। मथुरा में भी कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए मथुरा प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने इस बार कान्हा की नगरी में होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को स्थगित कर दिया है। अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में होने वाले सभी सार्वजनिक आयोजन को रद्द कर दिया है।
साँवरे की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है और मथुरा में लाखों श्रद्धालु जन्माष्टमी के पर्व पर दर्शन करने मथुरा आते है। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा भी जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कोविड 19 के चलते जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर मथुरा में 11 अगस्त से 13 अगस्त को होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले सभी सार्वजनिक आयोजनों को रद्द कर दिया है। मथुरा के मंदिरों पर बाहर से आने वाली भीड़ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। लेकिन मंदिर के अंदर कोविड 19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार परम्परागत पूजा अर्चना ओर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो