scriptसंगीनों के साये में मतगणना शुरू, खुलने लगा ईवीएम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य | UP lok sabha election result 2019 live update | Patrika News
मथुरा

संगीनों के साये में मतगणना शुरू, खुलने लगा ईवीएम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 स्थित मंडी समिति के परिसर में मथुरा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना हो रही है।

मथुराMay 22, 2019 / 05:10 pm

अमित शर्मा

lok sabha election 2019

संगीनों के साये में मतगणना शुरू, खुलने लगा ईवीएम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य

मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मथुरा-दिल्ली हाईवे स्थित मंडी समिति के परिसर में मतगणना हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं। प्रत्याशियों और उनके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की सील खोली गई।
इस तरह हो रही मतगणना
स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना स्थल पर लाया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अलग पांडाल बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम से पंडाल तक कड़ी सुरक्षा में ईवीएम लाई जा रही हैं। पांडाल में बनाई गई मेजों पर इन्हें रखा जा रहा है। फिर ईवीएम और वीवीपैट की सील प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को दिखाई जा रही है। उनकी संतुष्टि के बाद सील तोड़ी जा रही है। इसके बाद निश्चित बटन दबाकर मतों की गिनती हो रही है। मतगणना अभिकर्ता प्रत्येक ईवीएम और बूथ के मतों को नोट कर रहे हैं। फिर सभी मेजों के मतों की संख्या निर्वाचन अधिकारी के पास आती है। वे सबको जोड़कर अंतिम आंकड़ा तैयार करते हैं। इस तरह एक राउंड पूरा हो जाता है। मथुरा में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। सभी का एक-एक राउंड जोड़ दें तो लोकसभा क्षेत्र का एक राउंड बनता है।
17- मथुरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
1. कुंवर नरेन्द्र सिंह- रालोद (गठबंधन)
2. महेश पाठक- कांग्रेस
3. हेमा मालिनी – भाजपा
4.ओम प्रकाश, स्वतंत्र जनता राज पार्टी
5.छत्तर उर्फ छत्रपाल सिंह निषाद, बहुजन मुक्ति पार्टी
6.जगवीर सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
7.दिनेश गौतम, भारतीय अनारक्षित पार्टी
8.रामदेव गौतम, भारतीय लोकसेवा दल
9. प्रमोद कृष्णा, निर्दलीय
10. फक्कड़ बाबा, निर्दलीय
11.रामदास त्यागी, निर्दलीय
मथुरा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र
छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बल्देव

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Mathura / संगीनों के साये में मतगणना शुरू, खुलने लगा ईवीएम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो