31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या

दोहरीघाट थानाक्षेत्र के मादी दुल्लह पुर गांव में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। वहीं इस विवाद में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 16, 2025

मऊ जिले के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के मादी दुल्लह पुर गांव में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। वहीं इस विवाद में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं मृतक की पत्नी सुभावती और बेटे धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार मांदी-दुल्लह में निवासी रामभवन पासवान (65) पुत्र किशुन धारी पासवान और रामप्रवेश पासवान (45) पुत्र किशुन धारी दोनों सगे भाई हैं। इनके बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। शनिवार की सुबह घर के आगे लगे खूंटे को जब रामभवन पासवान ने उखाड़ने की कोशिश की तो इसका विरोध उसके छोटे भाई ने की।


विरोध कुछ देर में विवाद में बदल गया, जहां दोनों के परिवार इसमें शामिल होकर एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को विवाद की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामभवन, सुभावती (62), धर्मेंद्र (30) और दूसरे पक्ष से रामप्रवेश पासवान (45), गीता (42) , रिंकीं (23), पिंकी (21), प्रियंका (20), अभय (19) को बीच बचाव कर गंभीर रूप से घायल रामभवन को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।

गंभीर चोटिल होने से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जहां आजमगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
वहीं एसओ दोहरीघाट प्रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है और तहरीर मिल चुकी है। तहरीर के अनुसार करवाई हो रही है।

Story Loader