19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Om Prakash Rajbhar on ghosi By election: घोसी में हार के बाद भी बनूंगा मंत्री, ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात

Om Prakash Rajbhar on ghosi By election: दिल थाम के बैठिए कहीं कलेजा न फट जाए। घोसी में हर के बाद भी आप राजभर ने कह दी बड़ी बात।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Ayush Dubey

Sep 10, 2023

omprakash_rajbhar.jpg

ओपी राजभर घोसी में हार के तीन कारण बताएं।

Om Prakash Rajbhar on ghosi By election: घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का भरोसा कायम रखा है। ओमप्रकाश ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा की जो लोग परेशान हैं उनसे कहना चाहता हूं कि दिल थाम के बैठे कहीं कलेजा जाना फट जाए।

ओमप्रकाश राजभर घोसी उपचुनाव में हारने के बाद एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए खुद के मंत्री बनने का पक्का भरोसा जाता है। ओपी राजभर ने कहा, मंत्री क्यों नहीं बन पाएंगे? एनडीए के मालिक विरोधी पार्टी के लोग हैं क्या? भाई देखिए, मैं फिर कह रहा हूं कि एनडीए के मालिक विपक्ष के लोग नहीं है न। मालिक हम लोग हैं तो मर्जी भी हमारी ही होगी। हम एनडीए में शामिल हैं। एनडीए के मुखिया मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी है। यही लोग न मालिक हैं। राजभर ने कहा कि जो लोग मेरे मंत्री बनने से परेशान होंगे वह दिल थाम के बैठे।

यह भी पढ़ें:पूरी ताकत से लड़े थे…फिर भी हार गए, घोसी उपचुनाव पर ओमप्रकाश राजभर का आया रिएक्शन, देखें वीडियो

ओपी राजभर ने हार के यह तीन कारण बताएं
ओमप्रकाश राजभर ने घोसी में हार के तीन कारण गिना दिए। राजभर ने कहा कि पहला कारण बसपा का चुनाव न लड़ना था। दूसरे कारण के रूप में उन्‍होंने सपा घोसी में रुपए बांटने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि हम लोग कम्‍पेलन करते रहे। पचासों लोग थाने में बैठ गए, गाड़ियां पकड़ी गईं। और तीसरा कारण था प्रत्‍याशी का रिएक्‍शन जिसकी वजह से वोट बड़ी संख्या में तितर-बितर हुआ। उनकी जगह कोई स्थानीय कैंडिडेट होता तो उसका रिजल्ट अलग होता।

सुभासपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है। मेरा माना कि सोच समझकर टिकट दिया। सभी सहयोगी दल पूरी ताकत से लगे थे लेकिन जनता मालिक है। जो जनादेश मिला है हम लोगों को शिरोधार्य है। जो कमियां रह गई हैं उन्‍हें दूर किया जाएगा।