
मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी परिसर में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला। मृतिका कौशल्या के गले में रस्सी से बांधकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। वहीं घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। मृतक महिला की पहचान कौशल्या पत्नी रामवध जो ख्वाजहांपुर महुआबारी के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक इलमारन जी भी पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के भीटी चौकी अंतर्गत जो फल मंडी है सूचना सुबह प्राप्त हुई कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव प्राप्त हुआ है। प्रथम दृष्टि या थाने की भी मौके पर पहुंची है फॉरेंसिक टीम भी वहां पर भेजी गई है जो स्थिति थी उसमें यह बताया जा रहा है कि गले में रस्सी लिपटी हुई थी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होना पाया जा रहा है।
फॉरेंसिक टीम भी अपनी जांच की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिस प्रकार के तथ्य साक्ष्य सामने आएंगे इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Jul 2025 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
