scriptइंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो सामने आया गोकशी का हैरान कर देने वाला सच | after inspector trasfer infront Gokshi shocking truth | Patrika News
मेरठ

इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो सामने आया गोकशी का हैरान कर देने वाला सच

खुद पर गोकशी का केस दर्ज करने वाले इस इंस्पेक्टर ने तबादला होने के बाद एसटीएफ पर लगाए आरोप
 

मेरठJan 21, 2019 / 01:52 pm

sanjay sharma

meerut

इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो सामने आया गोकशी का हैरान कर देने वाला सच

मेरठ। मेरठ में गोकशी को लेकर पुलिस महकमे में मामला गरमा गया है। खरखौदा में गोकशी को लेकर खुद के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने ट्रांसफर होने के बाद एसटीएफ पर आरोप लगाए हैं आैर इन आरोपों की मांग पुलिस उच्च अधिकारियों से की है। इससे पहले एसटीएफ ने इंसपेक्टर राजेंद्र त्यागी पर गोकशी में लिप्त होने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी, इस रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर का तबादला सीबीसीआर्इडी में कर दिया गया था। डीआर्इजी अखिल कुमार ने रविवार को हुर्इ क्राइम मीटिंग में खरखौदा इंस्पेक्टर समेत छह थानेदारों पर कार्रवार्इ की। इसमें खरखौदा इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन भेजा है। बताते हैं कि तबादले के बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को बीपी की शिकायत होने पर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के इन दिग्गज नेताआें के खिलाफ मुकदमे होंगे वापस, शासन ने कर ली ये तैयारी

यह भी पढ़ेंः रुपये के लेन-देन के विवाद में साम्प्रदायिक तनाव, जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस से भी की हाथापार्इ, फोर्स तैनात

इंस्पेक्टर ने एसटीएफ पर लगाए ये आरोप

इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का कहना है कि करीब दो महीने पहले एसटीएफ ने गोमांस की सूचना पर एक मीट का कैंटर पकड़ा था। पशु चिकित्सक द्वारा गाय का मीट होने से इनकार के करने के बावजूद एसटीएफ ने अपनी तरफ से गोकशी का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 15-20 दिन पहले प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में भैंस का मीट होने की पुष्टि हुर्इ थी। इसके बावजूद एसटीएफ ने उन पर गाेकशी में लिप्त होने पर का आरोप लगाया था आैर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी थी। इंस्पेक्टर त्यागी का कहना है कि इस कारण उनका तबादला पूर्वी जोन सीबीसीआर्इडी में करा दिया गया, जबकि एसटीएफ सीआे का कहना है कि इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी के खिलाफ उनके स्तर से कोर्इ रिपोर्ट नहीं भेजी गर्इ। इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का तबादला सीबीसीआर्इडी में हो चुका है। वह तबादला रुकवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्हें थाने से रिलीव किया गया है।

Home / Meerut / इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो सामने आया गोकशी का हैरान कर देने वाला सच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो