scriptअखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो | akhilesh yadav directions party leaders against bjp lok sabha election | Patrika News
मेरठ

अखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो

सपा-बसपा गठबंधन के अंतर्गत दोनाें पार्टियों से अभी जुट जाने के दिए निर्देश

मेरठFeb 03, 2019 / 12:03 pm

sanjay sharma

meerut

अखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। 2014 में भाजपा की जीत का मोदी लहर के साथ-साथ एक और कारण था, वह था भाजपा का मजबूत बूथ चक्र। जिसका नतीजा भारी जीत के रूप में उभरकर सामने आया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के इस बूथ चक्र का तोड़ निकालने के लिए महागठबंधन भी जी जान से लगा हुआ है। भाजपा के बूथ चक्र को तोड़ने का मंत्र सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने जिलाध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी आैर एसपी क्राइम को कजाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, अपशब्द कहने के बाद मारने की धमकी

पिछले चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो 2009 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर सिमटने वाली भाजपा ने 2014 के आम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और बसपा को रौंदते हुए बंपर प्रदर्शन किया था। प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा को 71 सीटें मिली थीं। जबकि 2014 में सत्ता में रही समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर रही थी। प्रदेश में सपा को पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था, जबकि इस चुनाव में पश्चिम उप्र से पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो चुका था।
यह भी पढ़ेः मौसम विभाग ने दी चेतावनी, दिन-रात का तापमान बढ़ने के बावजूद इतने दिन चलेंगी हवाएं आैर होगी तेज बारिश

अब नहीं तो कभी नहीं

बसपा के साथ महागठबंधन कर समाजवादी पार्टी भले ही दलित और मुस्लिम वोटों को महागठबंधन के पक्ष में मानकर चल रही हो, लेकिन अखिलेश यादव कहीं न कहीं अभी भी भाजपा के बूथ तंत्र के प्रति आशंकित हैं कि कहीं भाजपा का मजबूत बूथ तंत्र दलित वोटों में सेधमारी कर सकता है। इसलिए उन्हाेंने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर एक-एक बूथ की मजबूती के लिए कहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक बूथों पर बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूरा सामंजस्य बनाकर काम करें। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बूथ पर सामंजस्य से ही भाजपा के बूथ चक्र को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने जिलाध्यक्षों से कहा है कि वे पार्टी की बूथ कमेटियों को सतर्क करें और बूथ कमेटियों को अभी से काम में जुट जाने की हिदायत दें।
यह भी पढ़ेंः थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवार्इ नहीं की तो महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची आमत्मदाह करने, देखें वीडियाे

जिलाध्यक्ष हर सप्ताह करेंगे समीक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए है कि वे बूथ कमेटियों के काम की समीक्षा करें। इसके लिए प्रत्येक जिलाध्यक्ष सप्ताह में एक बार बूथ कमेटियों के कार्य की समीक्षा करेगा। जिसकी रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में पार्टी मुख्यालय भेजी जाएगी। चुनाव से ठीक पहले बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सपा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बूथ की मजबूती पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रत्येक बूथ की मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं। महागठबंधन के बूथ पदाधिकारी हर बूथ पर मजबूती से अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाएंगे और भाजपा के चुनावी तंत्र को बेनकाब करेंगे। इस बार भाजपा का फर्जी वोट डलवाने का अभियान बेनकाब होगा।

Home / Meerut / अखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो