scriptभाजपा सांसद बोले- मेरठ को सांप्रदायिकता की आग में झुलसाने की पूरी कोशिश, देखें वीडियाे | BJP mp rajendra agrawal said on meerut situations | Patrika News
मेरठ

भाजपा सांसद बोले- मेरठ को सांप्रदायिकता की आग में झुलसाने की पूरी कोशिश, देखें वीडियाे

कहा- कुछ लोग चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे
 

मेरठMar 07, 2019 / 05:53 pm

sanjay sharma

meerut

भाजपा सांसद बोले- मेरठ को सांप्रदायिकता की आग में झुलसाने की पूरी कोशिश, देखें वीडियाे

मेरठ। मेरठ के भूसा मंडी और मछेरान में बुधवार को हुई आगजनी के बाद हालात गुरूवार को शांत रहे। हालात का जायजा लेने मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह घटना कुछ अराजकतत्वों की हरकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं जिसका कि कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने विरोध किया जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने दंगा भड़काने का काम शुरू किया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग मेरठ में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग चुनाव से पहली सांप्रदायिक माहौल बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात

उन्होंने कहा कि जहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गई थी। वहां पर कुछ गाडियों के पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। जिससे पता चलता है कि इस स्थान पर कुछ अवैध काम भी चल रहा था। सांसद ने कहा कि इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रशासन और पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने घटना को बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की घटना को बेवजह बड़ा तूल दिया गया। राह चलती बसों को तोड़ा गया और लोगों से मारपीट की गई।
यह भी पढ़ेंः लोक सभा चुनाव से पहले यूपी के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश, देखें वीडियाे

उन्होंने कहा कि शहर का वातावरण खराब करने की जो कोशिश की गई हैं वह बहुत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अवैध गाड़ियों के हिस्से मिलना यह दर्शाता है कि वहां पर बड़ा करोबार चल रहा था। जिसको छुपाने के लिए यह घटना की गई। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गैरकानूनी तत्व जो कि ऐसी घटनाओं में लिप्त रहते हैं उन्होंने कल के अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और हिंसा फैलाई।

Hindi News/ Meerut / भाजपा सांसद बोले- मेरठ को सांप्रदायिकता की आग में झुलसाने की पूरी कोशिश, देखें वीडियाे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो