मेरठ

बदलने लगे हालात जिन अस्पतालों में आती थी रोने की आवाजें अब वहां पसरा सन्नाटा

अस्पतालों के खाली हो गए कोविड वार्डमरीजों की संख्या में आ रही दिनों दिन कमीदूसरी लहर अब पूरी तरह से हो रही खामोश

मेरठJun 17, 2021 / 10:24 am

shivmani tyagi

Covid ward of hospitals in Singrauli become empty

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. (meerut news) कोरोना की दूसरी लहर जिस समय कहर बरपा रही थी उस समय कोविड अस्पतालों के सामने दिखाई देने वाली लोगों की भारी भीड़ अब गायब है। यह सुखद संदेश है इस बात का कि दूसरी लहर अब पूरी तरह से उतार पर है। जिन अस्पतालों के सामने लोग अपने मरीजों को भर्ती कराने के लिए गिड़गिड़ाते थे, सिफारिश लगाते थे आज उन अस्पतालों में सन्नाटा है।
यह भी पढ़ें

ब्लैक फंगस के फिर मिले 6 नए मरीज, कोरोना भी अभी सक्रिय एक की मौत

शहर की सड़कों पर भी अब एबुलेंस ( ambulance )की आवाज का शोर नहीं है और अस्पतालों के बाहर से स्ट्रेचर गायब हो चुके हैं। इस समय जिले में कोरोना के केस जो मिल रहे हैं वो दहाई तक ही सिमट चुके हैं जिसके चलते अब कोविड हॉस्पिटल ( covid hospital ) खाली होने लगे हैं। मेडिकल कालेज में ही कुछ कोरोना मरीज भर्ती हैं लेकिन वहां भी अधिकांश बेड खाली पड़े हुए हैं। कोरोना के नए केस में अधिकांश मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है लेकिन इनकी संख्या भी काफी कम है।
यह भी पढ़ें

Covid Vaccination के लिए चुनाव की तरह घर-घर भेजी जाएगी बुलावा पर्ची, अब इसी आधार पर लगेगी वैक्सीन

कोरोना ( Corona virus ) की दूसरी लहर में अप्रैल और 15 मई तक सबसे ज्यादा नए केस आए हैं। एक दिन में मेरठ में 2200 केस तक आए। एक समय तो सक्रिय केसों की संख्या 20 हजार से ऊपर तक पहुंच गई थी। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध नहीं थे। निजी कोविड हॉस्पिटल की संख्या भी बढ़ा दी गई थी। मेडिकल कॉलेज में दो नए कोविड वार्ड और जिला अस्पताल में भी कोविड वार्ड शुरू करना पडा था। मगर अब जून में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। जिला अस्पताल का वार्ड खाली हो गया है। मेडिकल का भी 100 बेड का कोविड वार्ड खाली हो गया हैं। एक दूसरे वार्ड के कोविड हास्पिटल में 19 मरीज ही भर्ती हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अब सक्रिय केसों की संख्या कम है। दिनों दिन सक्रिय केस की संंख्या में लगातार कमी आती जा रही है। नए केस में अधिकांश मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
यह भी पढ़ें

कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों में निकली शिक्षकों की भर्ती, 21 जून तक है आवेदन करने का समय



यह भी पढ़ें

15 मिनट में रेकी 60 सेकेंड में चोरी, इन वाहन चोरों का तरीका जान पुलिस भी रह गई हैरान

Hindi News / Meerut / बदलने लगे हालात जिन अस्पतालों में आती थी रोने की आवाजें अब वहां पसरा सन्नाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.