Today Weather Forecast मंगलवार को चली तेज आंधी और बारिश से मई में एक बार फिर मौसम काफी अच्छा है। तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। आज ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।
chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाने वाले पहले व्यक्ति चौधरी चरण सिंह थे। चौधरी चरण सिंह ने 38 साल पहले पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मुददे पर तत्कलीन प्रधानमंत्री को पत्र लिया था।
भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पुण्यतिथि है। आज से ठीक 36 साल पहले 29 मई 1987 को किसानों के मसीहा का निधन हो गया। किसान और मजदूर हितों के लिए किए गए काम आज भी लोगों के दिल में हैं। आईए जानते हैं उनसे जुड़ी ये खास बातें...