
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.83 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में हुए मतदान की तुलना में यह आंकड़ा करीब 5.76 फीसदी कम है। 19 अप्रैल को हुए पहले चरण में प्रदेश में कुल 60.59 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में हुए चुनाव की बात करें तो इन सीटों पर हुए मतदान से 7.93% कम मतदान इस साल हुआ है। अमरोहा इस बार 64.02 फीसदी वोटिंग के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि मथुरा में सबसे कम 49.29 फीसदी वोट पड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “मतदान के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। मॉक पोल के दौरान 24 बैलेट यूनिट, 213 कंट्रोल यूनिट और 469 वीवीपैट बदले गए। मतदान शुरू होने के बाद शाम पांच बजे तक 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 208 वीवीपैट बदले गए।”
अमरोहा- 64.02
मेरठ- 58.70
अलीगढ़ - 56.62
बागपत- 55.96
बुलंदशहर- 55.79
गौतम बुद्ध नगर- 53.06
गाजियाबाद- 49.65
मथुरा- 49.29
Published on:
27 Apr 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
