scriptहैवानियत : मेरठ में महिला की बेरहमी से हत्या, 15 टुकड़े करके श्मशान में फेंके, धड़ गायब | Crime : Woman killed in Meerut and broken into fifteen pieces | Patrika News
मेरठ

हैवानियत : मेरठ में महिला की बेरहमी से हत्या, 15 टुकड़े करके श्मशान में फेंके, धड़ गायब

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गांव के शमशान घाट में मिला शवमौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटेफोरेंसिक टीम ने की मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच-पड़तालमहिला की पहचान में जुटी पुलिस की टीमें

मेरठOct 26, 2020 / 09:17 pm

shivmani tyagi

meerut-2.jpg

श्मशान घाट में फेंके गए बोरे काे खोलती पुलिस और इकट्ठा हुए लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। एक महिला की दुस्साहसिक तरीके से निर्ममता हत्या कर दी गई। उसके शव के कई टुकड़े करके हत्यारों ने बोरे में भरे और उन्हे एक श्मशान घाट में फेंक दिया। इतना ही नहीं हत्यारे महिला की हत्या करके उसका धड़ अपने साथ ले गए। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

लापता किशोरी को पुलिस ने 30 घंटे बाद 90 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित निकाला

घटना थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के गांव बजोट के पास श्मशान घाट की है। यहां बोरे के भीतर एक महिला का कई हिस्सों में कटा शव मिला। बोरे के भीतर से लोगों को बदबू आ रही थी तभी लोगों ने बोरे में अंदर शव होने की आशंका के चलते डायल 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे को खोला तो अंदर से महिला का टुकड़ों में शव मिला। उसके बाद लिसाड़ीगेट और परतापुर थाने को सूचना दी गई। परतापुर थाने से एएसपी कृष्ण विश्नोई और लिसाड़ीगेट से इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर : त्योहारी सीजन में अब एक माह से कम समय में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

बोरे से शव को निकालकर देखा गया कि हाथ और पैर एवं शरीर के अन्य भागों के कई टुकड़े किए हुए थे। पहचान छिपाने के लिए महिला की गर्दन को आरोपी अपने साथ ले गए। एएसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि घटना स्थल लिसाड़ीगेट का है। ऐसे में लिसाड़ीगेट पुलिस कार्रवाई कर रही है। शव इस तरह कटा हुआ है कि महिला की उम्र की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर पड़ताल कराई जा रही है। महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास इलाके के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि बोरे को वहां पर लाकर डालने वाले की पहचान की जा सकें।
यह भी पढ़ें

आगरा में इंजीनियर ने बिना मिट्टी के पानी में उगा दी सब्जियां, चारों ओर हो रही वाहवाही



साथ ही सभी थानों में महिला एवं लड़कियों की लापता होने की सूचनाएं खंगाली जा रही हैं। महिला की पहचान छिपाने के लिए आरोपित उसकी गर्दन काटकर चेहरा अपने साथ ले गए। साथ ही महिला के कपड़े भी उतार ले गए हैं। ऐसे में महिला की पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से ही हत्यारोपित तक पुलिस पहुंच सकती है। महिला का डीएनए टेस्ट कराकर उम्र तस्दीक की जाएगी।
एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि महिला के टुकड़ों में मिले शव की पहचान कराने के लिए टीम लगा दी गई हैं। पहचान होने के बाद हत्यारोपितों तक पुलिस पहुंच जाएगी। प्रथम जांच में महिला की रंजिशन हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Home / Meerut / हैवानियत : मेरठ में महिला की बेरहमी से हत्या, 15 टुकड़े करके श्मशान में फेंके, धड़ गायब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो