scriptभाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल के महाप्रबंधक हो गिरफ्तार | Demand for the arrest of sugar mill gm who has arrears of sugarcane price in Bku mahapanchayat in Meerut | Patrika News
मेरठ

भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल के महाप्रबंधक हो गिरफ्तार

मेरठ में आज भारतीय किसान यूनियन ने कमिश्नरी चौराहा स्थित चौ. चरण सिंह पार्क में किसानों की महापंचायत की। किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों किसान पहुंचे।

मेरठMar 15, 2023 / 10:11 pm

Kamta Tripathi

भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल महाप्रबंधक हो गिरफ्तार

भाकियू किसान महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़।

मेरठ में आज एक हफ्ते में दूसरे दिन भाकियू ने किसान महापंचायत की। जिसमें गन्ना मूल्य बकाया भुगतान, निजी नलकूप बिजली कनेक्शन के अलावा आवारा पशुओं की समस्याओं का मुददा उठाया गया।

यह भी पढ़ें

केमिकल लीक होने से बेहोश होकर गिरे लोग, मची भगदड़





भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल महाप्रबंधक हो गिरफ्तार
किसानों की महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान समय पर मिलें नहीं कर रही हैं।
भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल महाप्रबंधक हो गिरफ्तार
उन्होंने एलान किया कि सिंभावली, मिलकपुर व मोदी मिलों के महाप्रबंधकों को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार किए जाएं।

यह भी पढ़ें

काली को बचाने के लिए नदी प्रेमियों के साथ 1000 कदम चले डीएम

भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल महाप्रबंधक हो गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जब तक थाने से उनकी गिरफ्तारी का पत्र नहीं मिल जाता तब तक महापंचायत जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

ये सरकारी बैंक स्पेशल FD पर दे रहा है अधिक ब्याज, जाने क्या है योजना

उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लखनऊ और दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News/ Meerut / भाकियू की महापंचायत में ऐलान, गन्ना मूल्य बकाया वाले चीनी मिल के महाप्रबंधक हो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो