scriptसीएम से जज और अधिक्ताओं के लिए हर जिले में बेड आरक्षित कराए जाने की उठी मांग | Demand to make beds reserved in every district for judges and officers | Patrika News

सीएम से जज और अधिक्ताओं के लिए हर जिले में बेड आरक्षित कराए जाने की उठी मांग

locationमेरठPublished: May 10, 2021 12:57:06 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, कई जज और अधिवक्ताओं की संक्रमण से हो चुकी मौतदिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी उठने लगी मांग

hospital.jpg

hospital

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ ( meerut news ) दिल्ली की तर्ज पर अब यूपी में भी बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री UP CM Yogi Adityanath को पत्र भेजकर सभी जिलों में जज और अधिवक्ताओं के लिए बेड आरक्षित किए जाने की मांग की है। मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता और यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन advocate
रोहताश अग्रवाल
ने अधिवक्ताओं और जजेस के लिए हर जिले में 50 बेड आरक्षित किए जाने की मांग की है। इसके लिए बार काउंसिल के चेयरमैन रोहताश अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है।
यह भी पढ़ें

अब विदेशी जीनोम सीक्वेंसिंग मचा रहा एनसीआर में तबाही

उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश में कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते कई जजेस अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु हो गई है। इसका कारण उनका समय से इलाज न मिलना भी रहा है। दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी अब अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए अस्पतालों में बेड रिजर्व किए जाएं। उन्होंने हर जिले में 50 बेड अधिवक्ताओं और न्यायिक पदों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए जाने की मांग की है जिससे कि उनका जीवन बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें

दुस्साहस: नाेएडा में बाइक सवार बदमाशों ने सपा नेता के भाई को गोलियों से भूना

पत्र में उन्हाेंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी है जिसके चलते कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बड़ी संख्या अधिवक्ताओं और उनके परिवार वाले भी शामिल हैं। उन्होंने कुछ जजेस के जीवन पर भी संकट की की बात कही। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री से उन्हें पूरी उम्मीद है कि अधिवक्ताओं और जजेज के लिए कोई ठोस व्यवस्था वे करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो