scriptकोरोना संक्रमण के बीच बिजली विभाग के लाइनमैन बने कर्मवीर, शिकायत मिलने पर लोगों के घरों में कर रहे रोशनी | Electricity department linemen became Karamveer duing Corona Lockdown | Patrika News
मेरठ

कोरोना संक्रमण के बीच बिजली विभाग के लाइनमैन बने कर्मवीर, शिकायत मिलने पर लोगों के घरों में कर रहे रोशनी

Highlights

बिजली विभाग के लाइनमैन आनलाइन शिकायतों पर कर रहे काम
कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में भी बिजली ठीक करने जाना पड़ रहा
घर आने पर कपड़े गर्म पानी में धोकर खुद को करते हैं सैनिटाइज

 

मेरठApr 14, 2020 / 07:06 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की चिंता है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। ये हैं बिजली विभाग के लाइनमैन। एक तो पहले से ही उनकी जान जोखिम में होती है, दूसरे इस समय कोरोना के संक्रमण के बीच बिजली की शिकायतों को समय पर पहुंचकर दूर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: ठीक हुए पॉजिटिव मरीजों और क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था

इस समय सभी कार्यालय बंद हैं और जरूरी चीजों की आपूर्ति सरकार की ओर से सुनिश्चित है। ऐसे में बिजली विभाग ने आनलाइन शिकायतों की व्यवस्था की है। बिजली की कोई भी शिकायत अब आनलाइन हो रही है। लखनऊ से मिली आनलाइन शिकायतों पर इन लाइनमैनों को तुरंत ही सीढ़ी उठाकर भागना होता है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में दो जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, कुल मरीजों की संख्या हुई 60

बिजली विभाग के ये कर्मचारी बातचीत में बताते हैं कि वे दिन में काम करने के बाद जब अपने घर पहुंचते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि जब तक सैनिटाइज न हो जाएं बच्चों और परिवारवालों से दूर ही रहे। लाइनमैन प्रेम कुमार बताते हैं कि इस लॉकडाउन के दौरान उनकी जिम्मेदारी और दोगुनी हो गई है। पहली ड्यूटी के प्रति तो दूसरी परिवार के स्वास्थ्य के लिए। वह बताते हैं कि सबसे पहले तो ड्यूटी के दौरान ही पूरी सावधानी बरतते हैं कि कहीं किसी तरह का संक्रमण न हो। इसके लिए वह थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को सैनिटाइज करते हैं। इसके अलावा जब घर पहुंचते हैं तो दिन में पहनने वाले कपड़ों को गर्म पानी से धोते हैं और फिर खुद भी पूरे शरीर को सैनिटाइज करते हैं। उसके बाद ही परिवार के पास जाते हैं। कुछ ऐसा ही कहना है लाइनमैन प्रदीप कुमार का।
यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट

लाइनमैन दीनबंधु कहते हैं कि इस समय चुनौती बहुत है। एक तो काम की और दूसरा खुद को संक्रमण से बचाने की। वह कहते हैं कि इसके लिए वे खुद को ही सावधानीपूर्वक दिनभर बचाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 5 तक की ड्यूटी में उन्हें कई स्थानों पर जाना होता है। कोरोना के संक्रमण के दौरान ड्यूटी करना चुनौती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो