scriptकोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट | Home Quarantine policemen exposed to Corona Positive accused in Meerut | Patrika News
मेरठ

कोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट

Highlights

मेरठ के देहली गेट, सदर बाजार और कंकरखेड़ा थाने किए गए सैनिटाइज
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- मेडिकल प्रोटोकाल का किया जाएगा अनुपालन
जली कोठी क्षेत्र को सील करने के दौरान पुलिस पर किया गया था हमला

 

मेरठApr 14, 2020 / 01:54 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। स्वास्थ्य विभाग ने दो दारोगा और दो सिपाही समेत एक सफाईकर्मी को क्वारन्टीन किया है। ये सभी शनिवार को जलीकोठी क्षेत्र को सील करने पहुंची पुलिस पर हमले के बाद कोरोना पॉजिटिव आरोपी के संपर्क में आने के बाद होम क्वारंटीन किए गए हैं। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। थाना देहली गेट और सदर बाजार के हवालात में आरोपी बंद रहा था। वहीं दो लोगों को थाना कंकरखेड़ा में भी रखा गया था। अब तीनों थानों को सैनिटाइज किया गया है। आरोपी मोहल्ला पूर्वा फैयाज अली का रहने वाला है। मंगलवार को पुर्वा फैयाज अली इलाके को भी सील कर दिया गया। इसी के साथ मेरठ में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर अब 18 हो गई है। कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरू से बार-बार यही कोशिश कर रहे हैं, जो भी सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे हैं। उन सबको खतरा है कि संक्रमण फैल सकता था। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त पकड़ा गया था। उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। उसके संपर्क में जो भी पुलिसकर्मी आए थे उन सभी को होम क्वारंटीन में रखा है। अब सभी थानों में पीपीई किट बांटी जा रही है। ऐसे व्यक्ति जिनसे संक्रमण का खतरा है, उनसे पूरी सावधानी के साथ बरती जाए। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकाल के तहत सदर थाने को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

Hindi News/ Meerut / कोरोना पॉजिटिव बवाली के सम्पर्क में आए पुलिसकर्मी किए गए होम क्वारंटीन, सभी थानों में बांटी जा रही पीपीई किट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो