scriptमायावती के खास रहे पूर्व सांसद की पिस्टल से सरेराह बरसाई गई गोलियां, हुई बड़ी कार्रवाई | ex MP Shahid Akhlaq arms license suspended | Patrika News
मेरठ

मायावती के खास रहे पूर्व सांसद की पिस्टल से सरेराह बरसाई गई गोलियां, हुई बड़ी कार्रवाई

Highlights

मेरठ के गुदड़ी बाजार में क्रिकेट को लेकर हुआ था बवाल
पूर्व सांसद की पिस्टल कोतवाली में जमा करा ली गई
पूर्व सांसद के भाई, भतीजे और बेटे पर है नामजद रिपोर्ट

मेरठSep 27, 2019 / 10:34 am

sanjay sharma

meerut

bsp

मेरठ। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की पिस्टल इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पिस्टल से क्षेत्र के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और क्षेत्र में दहशत फैलायी गई। बसपा सुप्रीमो मायावती के खास रहे पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के खिलाफ प्रशासन और पुलिस अफसरों द्वारा 12 सितंबर को गुदड़ी बाजार में क्रिकेट में विवाद में अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई की गई है। इस फायरिंग में पूर्व सांसद का बेटा, भाई और भतीजा नामजद किए गए थे। पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में पूर्व सांसद की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने दर्शाया है कि पूर्व सांसद की लाइसेंसी पिस्टल से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पुलिस की इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम अनिल ढींगरा ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया। प्रशासनिक आदेश के अनुसार पूर्व सांसद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल कोतवाली थाने में जमा कर दी है।
meerut
12 सितंबर को गुदड़ी बाजार में मामूली विवाद में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक, बेटे साकिब और भतीजे यासिर पर जानलेवा हमले का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि शाहिद अखलाक की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल के निलंबन की रिपोर्ट भेजी थी। पूर्व सांसद पर 1995 से पहले के 15 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही कोतवाली थाने में पूर्व सांसद की हिस्ट्रीशीट भी है। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि इंस्पेक्टर कोतवाली को आदेश दिया गया था कि शाहिद अखलाक कोतवाली में अपना लाइसेंस जमा कराएं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो