scriptमायावती के खास इस पूर्व मंत्री पर लगे अब ये आरोप, पर्यावरण के लिए आंदोलन करने वालों ने दी ये चेतावनी | former minister yakub qureshi on blamed by environment protesters | Patrika News
मेरठ

मायावती के खास इस पूर्व मंत्री पर लगे अब ये आरोप, पर्यावरण के लिए आंदोलन करने वालों ने दी ये चेतावनी

पर्यावरण संघर्ष सुधार समिति के पदाधिकारियों ने लगाए हैं आराेप
 

मेरठFeb 10, 2019 / 01:09 pm

sanjay sharma

meerut

मायावती के खास इस पूर्व मंत्री पर लगा अब ये आरोप, पर्यावरण के लिए आंदोलन करने वालों ने दी ये चेतावनी

मेरठ। बसपा सुप्रीमो मायावती के खास पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर एमडीए की कार्रवार्इ की तलवार लटकी हुर्इ है। एमडीए 12 फरवरी को इस पर सील लगाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों से पर्यावरण को लेकर बनार्इ गर्इ पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पदाधिकारियों की आेर से तहरीर देकर कार्रवार्इ की मांग भी की गर्इ है।
यह भी पढ़ेंः कच्ची शराब के कारोबार के बारे में सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान, इसे गली-गली बेचते हैं किशोर, देखें वीडियो

पदाधिकारियों के हैं ये आरोप

पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर व महामंत्री शक्ति मोहन का कहना है कि शनिवार को वे जगदंबा अस्पताल में बैठे थे कि इस दौरान 20-25 युवक आए आर उनसे गाली-गलौच करने लगे आैर उनसे आंदोलन बंद करने के लिए कहा। पदाधिकारियों का आरोप है कि उनका विरोध करने पर उनसे मारपीट की गर्इ। लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। अध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के बराबर में ही याकूब कुरैशी का कार्यालय है। जहां उनका मैनेजर रहता है। हमलावराें में मैनेजर भी था।
यह भी पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर ने किराएदार की गर्भवती पत्नी के साथ किया ऐसा काम कि मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

यह भी देखेंः VIDEO: मेरठ में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक इतने लाेगों में दिखार्इ दिए लक्षण, दहशत

पर्यावरण बचाने के लिए आंदोलन

पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण बचाने के लिए उन्होंने मीट प्लांट बंद करने के लिए अभियान चला रखा है। कुछ दिन पहले उन्हें धमकी भी दी गर्इ थी। 15 दिन पहले उन पर हमला भी किया गया था। उन्होंने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। रविन्द्र गुर्जर ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर कार्रवार्इ करने की मांग की है। साथ ही दूसरी बार हमला होने के बाद पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Home / Meerut / मायावती के खास इस पूर्व मंत्री पर लगे अब ये आरोप, पर्यावरण के लिए आंदोलन करने वालों ने दी ये चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो