scriptGangster accused absconding from police custody in Meerut case filed against two constables | सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाकर इनामी गैंगस्टर हथकड़ी खोलकर फरार | Patrika News

सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाकर इनामी गैंगस्टर हथकड़ी खोलकर फरार

locationमेरठPublished: Jan 28, 2023 10:25:35 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

15 हजार के इनामी गैंगस्टर ने सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाई। इसके बाद हथकड़ी खुलवाकर फरार हो गया।

सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाकर इनामी गैंगस्टर हथकड़ी खोलकर फरार
15 हजार का इनामी गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर।
कस्टडी से गैंगस्टर का आरोपी 15 हजारी बदमाश सिपाहियों को चाय और बीड़ी पिलवाकर हड़कड़ी खुलवा कर फरार हो गया। मेरठ सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर मुकदमे में वांछित 15 हजार के इनामी अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार किया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.