सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाकर इनामी गैंगस्टर हथकड़ी खोलकर फरार
मेरठPublished: Jan 28, 2023 10:25:35 am
15 हजार के इनामी गैंगस्टर ने सिपाहियों को 20 रुपए की चाय पिलाई। इसके बाद हथकड़ी खुलवाकर फरार हो गया।


15 हजार का इनामी गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर।
कस्टडी से गैंगस्टर का आरोपी 15 हजारी बदमाश सिपाहियों को चाय और बीड़ी पिलवाकर हड़कड़ी खुलवा कर फरार हो गया। मेरठ सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर मुकदमे में वांछित 15 हजार के इनामी अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार किया था।