scriptUP Board Result 2018:सरकारी विद्यालयों की पढ़ार्इ पर उंगली उठाने वाले जरा ठहर जाएं, पहले इस विद्यालय का रिजल्ट देख लें | girls of government school great work | Patrika News
मेरठ

UP Board Result 2018:सरकारी विद्यालयों की पढ़ार्इ पर उंगली उठाने वाले जरा ठहर जाएं, पहले इस विद्यालय का रिजल्ट देख लें

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जनपद हार्इस्कूल में आठवें आैर इंटरमीडिएट में 13वें स्थान पर रहा
 

मेरठApr 30, 2018 / 07:06 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सरकारी स्कूल की पढ़ार्इ और वहां की व्यवस्था के बारे में किसी से कुछ छिपा नहीं है। सरकारी स्कूल का नाम आते ही जेहन में वहां की अव्यवस्था और सरकारी अध्यापकों द्वारा पढ़ार्इ में लापरवाही की तस्वीर उभर आती है, लेकिन सरकारी स्कूल के इस मिथक को तोड़ दिया परीक्षितगढ़ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जैसे कयास लगाये जा रहे थे। वह सब धराशायी हो गए। परीक्षा परिणाम को इस बार काफी गिरा हुआ माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से परिणाम आए उससे छात्रों में उत्साह है। एक बार फिर से मेरठ की छोरियों ने बाजी मारते हुए छोरों को ठेंगा दिखा दिया। मेरठ के परीक्षितगढ़ स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने तो कमाल ही कर दिया। इस स्कूल की दस छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी बच्चों के अभिभावक खुशी से झूम उठे।
यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम के यहां बीते 296 दिन इन्हें बहुत याद आएंगे

यह भी पढ़ेंः मंजिल सैनी बाल्य देखभाल अवकाश पर, जानिए यूपी के 36 आर्इपीएस अफसरों की नर्इ तैनाती

जनपद आठवें और13 वें स्थान पर

हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जनपद आठवें और इंटरमीडिएट की मेरिट में 13वें स्थान पर रहा। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में यूपी में नौवें स्थान पर परचम फहराने वाले सुशांत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह इंचैली थाना क्षेत्र के गांव तोफापुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः शब-ए-बारात है इस दिन, कब्रिस्तानों पर होगी रोशनी

यह भी पढ़ेंः भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता ने अपनी ही सरकार को दे डाली जेल पर हमले की चेतावनी

परीक्षितगढ़ की इन छात्राआें का यह प्रदर्शन

राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षितगढ़ की जिन छात्राओं ने किया हाईस्कूल में कालेज का नाम रोशन किया है उनमें उजेफा 89.83 प्रतिशत, जैनब 84.83, समरीन 83.16 प्रतिशत, कोमल 83, अरीबा अंसारी 82, हिना 82, सोफिया 81.80, सबीहा अंसारी 81, शकीरा 78 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं इसी कालेज की इंटर में अधिकतम अंक लाने वाली छात्राओं में सबा सैफी 81.80 प्रतिशत, उरूज तस्लीम 75.80 आगे रही।

Home / Meerut / UP Board Result 2018:सरकारी विद्यालयों की पढ़ार्इ पर उंगली उठाने वाले जरा ठहर जाएं, पहले इस विद्यालय का रिजल्ट देख लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो