scriptGold Rate Today : सोने की कीमत में आया उछाल,सुस्त रही चांदी की चाल,जानिए आज क्या रहा भाव | Gold Price Today in Meerut | Patrika News
मेरठ

Gold Rate Today : सोने की कीमत में आया उछाल,सुस्त रही चांदी की चाल,जानिए आज क्या रहा भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : सोना हुआ महंगा तो महिलाओं को अब कम वजन का गहना भाने लगा है। इस समय हल्के लाइट वेट की ज्वेलरी का चलन अधिक है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में सोना करीब 1500 रुपये महंगा हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में सोने के दाम 47020 रुपये प्रति दस ग्राम थे। जो कि इस बार आज 48410 रुपये तक पहुंच गए हैं।

मेरठOct 19, 2021 / 10:30 am

lokesh verma

g6.jpg
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सप्ताह के दूसरे दिन मेरठ में सोने की कीमत में मामूली सा अंतर आया है। सोमवार के मुकाबले जहां सोना 720 रुपये सस्ता हुआ था। आज वहीं सोने के दाम 40 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए। आज सोने के दाम 48410 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। जबकि कल सोमवार को सोने के दाम 48330 रुपये प्रति दस ग्राम थे। आज चांदी की कीमत में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं आया।
आज चांदी (Silver) की चाल सुस्त रही और चांदी बाजार खुलने के बाद अपने पुराने रेट 64770 रुपये प्रति किग्रा पर रही। सोमवार को चांदी के दाम (Silver Rate) में 390 रुपये का इजाफा हुआ था। जिसके बाद चांदी की कीमत 64770 रुपयें प्रति किग्रा तक पहुंच गई थी। इससे पहले रविवार को चांदी के दाम 64380 रुपये प्रति किग्रा थे। त्योहारी मौसम में सोना और चांदी (Gold & Silver) की डिमांड अधिक बढ़ गई है। जिसके चलते मेरठ की सर्राफा मंडी (bullion market) में कारीगरों को जेवर के इतने आर्डर मिल चुके हैं कि उन्हें पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस समय कारीगर रात दिन काम कर रहे है।
यह भी पढ़े : धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट,जाने आज का ताजा भाव

आने वाले दिनों में शादी—ब्याह का भी सीजन (wedding season) शुरू होने वाला है ऐसे में भी सोना—चांदी के जेवरों की डिमांड अधिक बढ़ जाएगी।22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी (gold jewelery) के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (missed calls) दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा कीमती धातुओं के लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज (Taxes and making charges) के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य होते हैं। लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी (GST) शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो