scriptGold Silver Rate: नए साल पर आसमान छू सकते हैं चांदी के दाम, टूट जाएंगे अब तक के रिकॉर्ड! | gold silver rate today | Patrika News
मेरठ

Gold Silver Rate: नए साल पर आसमान छू सकते हैं चांदी के दाम, टूट जाएंगे अब तक के रिकॉर्ड!

Highlights:
-दिसंबर के शुरूआती दिनों से रोज बढ़ रहे रेट
-सोने में दिनों दिन आ रही नरमी तो चांदी हो रही सख्त
-99 टंच चांदी की मांग पकड़ रही जोर

मेरठDec 15, 2020 / 01:28 pm

Rahul Chauhan

31dde137190d359580988e4b380bc842.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मेरठ के सर्राफा बाजार में इन दिनों भले ही सोना नरमी दिखा रहा हो लेकिन चांदी अपने पूरे शबाब पर है। चांदी ने इन दिनों अपने तेवर बरकरार रखे हुए हैं। जिसके चलते चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है। अगर यह तेजी बरकरार रही तो चांदी नए साल में 70 हजार के पार हो सकती है। मेरठ में इन दिनों 99 टंच चांदी की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। जिसके चलते चांदी 65 हजार के पार हो चुकी है। सोमवार को चांदी के दाम 65250 रुपये प्रति किग्रा रहे। आज भी चांदी के दाम 65260 यानी 10 रुपये अधिक पर खुला। दिन में 2 बजे येे भाव और अधिक ऊपर जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, इस वजह से अब तेजी से गिरेगा तापमान

गोल्ड एडं सिल्वर एसोसिएशन के महामंत्री आशुतोा अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों सोने के दामों में कमी आ रही है। चांदी की मांग इस समय अधिक है। डिमांड और खपत के चलते बाजार में मांग बनी हुई है। जिससे दामों में इजाफा हो रहा है। आज मंगलवार को बाजार खुलने पर सोने का भाव 48,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले सत्र में सोना 49,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमतों में भी सोमवार को गिरावट देखने को मिली। लेकिन आज मंगलवार को यह 10 रुपये अधिक पर खुली है।
उन्होंने बताया कि सोने का व्यापार दो तरह से होता है। एक हाजिर बाजार में और दूसरा वायदा बाजार में। वायदा बाजार को कमोडिटी एक्सचेंज भी कहा जाता है। वायदा बाजार में वस्तु को डिजिटल माध्यम से बेचा और खरीदा जाता है। वायदा बाजार में वस्तु के पुराने और नए भावों के आधार पर भविष्य के भावों में सौदे किये जाते हैं। इस बाजार में एक तय तारीख तक के लिए सौदे होते हैं। वायदा बाजार का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ता है। हाजिर बाजार और वायदा बाजार में वस्तु के भाव में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है।
यह भी देखें: डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री संजीव बालियान ने कही यह बात – video

ज्वैलर्स आकाश मांगलिक जो कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट पैनल से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि अमेरिका और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंताओं की वजह से सोने के दाम में अब कमी और चांदी के दामो में तेजी देखने को मिल रही है। आकाश का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कमी देखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में सोना सोमवार को 1,776 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस पर है।
यह भी पढ़ें

सुकमा में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल के नाम पर बनेगी राेड

सोने के भाव में 0.05 फीसद की गिरावट देखने को मिली। सोने की हाजिर मांग में कमी को देखते हुए प्रतिभागियों की बिकवाली की वजह से अगस्त में डिलिवरी वाला सोना 25 रुपये या 0.05 फीसद के गिरावट के साथ 48,021 प्रति दस ग्राम पर आ गया। अक्टूबर अनुबंध वाला सोना नौ रुपये या 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की वायदा कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। वायदा बाजार में सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत सोमवार को 65250 रुपये की तेजी के साथ मंगलवार को 65260 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दिसंबर के शुरूआती दिनों से चांदी का भाव एक नजर में :—

15 दिसंबर 2020 65,260 +010.00
14 दिसंबर 2020 65,250 +210.00
13 दिसंबर 2020 65,040 +0.00
12 दिसंबर 2020 65,040 +0.00
11 दिसंबर 2020 65,040 +40.00
10 दिसंबर 2020 65,000 -1,740.00
09 दिसंबर 2020 66,740 -310.00
08 दिसंबर 2020 67,050 +1,720.00
07 दिसंबर 2020 65,330 +190.00
06 दिसंबर 2020 65,140 +0.00
05 दिसंबर 2020 65,140 +0.00

Home / Meerut / Gold Silver Rate: नए साल पर आसमान छू सकते हैं चांदी के दाम, टूट जाएंगे अब तक के रिकॉर्ड!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो