मेरठ

Job Alert: पढें-लिखे बेरोजगार युवाओं को सीएचसी-पीएचसी में मिलेगी नौकरी

Job Alert प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत बेरोजगारों को मिलेगा प्रशिक्षण, 6 ट्रेड में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद सीएचसी, पीएचसी पर तैनाती मिलेगी

मेरठMay 27, 2021 / 09:34 pm

shivmani tyagi

सरकारी नौकरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. लॉकडाउन के बीच रोजगार ( government job alert ) तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अब संसाधनों पर विचार किया जा रहा है। खाली पड़े पीएचसी और सीएचसी को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ( health department ) यहां कर्मचारियों की कमी को भी पूरा करना है। इसके लिए पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में तैनाती पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Nature views in lockdown गंगा में अठखेलियां करते दिखी डॉल्फिन

इसके लिए बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास ( skill development ) के तहत प्रशिक्षण देकर उनको जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी में तैनाती दी जाएगी। ऐसा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इससे जहां सीएचसी और पीएचसी में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी वहीं बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। कौशल विकास मिशन केंद्र के जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि कोविड -19 से सम्बन्धित 6 ट्रेड में नौकरी के इच्छुक युवाओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सच्ची श्रद्घाजंलि : पंजाब के ग्रामीण बोले हम अपने गांव में लगवाएंगे मेरठ के फाइटर पायलट अभिनव का स्टेचू

प्रशिक्षण के उपरान्त दो माह के लिए पीएचसी और सीएचसी के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल में दो साल की ओआईटी यानी आन जाब ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम एक जून 2021 से प्रारंभ किया जाएगा। जिन छह ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल, जनरल डयूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नालाजी असिस्टेंट, जीडीए एडवांस ट्रेड शामिल हैं। उक्त कोर्स को करने के लिए 18-35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इन सभी ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए शैक्षित योग्यता इंटर और स्नातक है।
यह भी पढ़ें

यूपी में दो दिन तूफान यास बरपाएगा कहर, मौसम विभाग का तेज बारिश, तेज हवा और आकाशीय बिजली का अलर्ट

यह भी पढ़ें

यूपी में चक्रवाती तूफान यास का असर, सुलतानपुर में झमाझम बारिश, देखें वीडियो

Home / Meerut / Job Alert: पढें-लिखे बेरोजगार युवाओं को सीएचसी-पीएचसी में मिलेगी नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.