scriptFull lunar eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा, देखें वीडियो- | lunar eclipse 2019 chandra grahan impact on zodiac | Patrika News
मेरठ

Full lunar eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा, देखें वीडियो-

ज्योतिष के अनुसार चंद्रग्रहण (lunar eclipse) रविवार की शाम 8.06 बजे से शुरू होकर सोमवार 1.18 बजे तक पड़ेगा।

मेरठJan 19, 2019 / 01:49 pm

lokesh verma

lunar eclipse

Full lunar eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ेगा वर्ष 2019 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा

मेरठ. 2019 का पहला चंद्रग्रहण (lunar eclipse) 20 आैर 21 जनवरी की मध्यरात्रि को पड़ेगा। हालांकि इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। यहां बता दें कि इस चंद्रगहण को सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना जा रहा है। क्योंकि चंद्रमा जब धरती की छाया से होकर गुजरता है तो सुपरमून जैसा नजर आता है। यही कारण है कि हर चंद्र ग्रहण को एक खास नाम से पुकारा जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार ये सुपर ब्लड वुल्फ मून रविवार की शाम 8.06 बजे से शुरू होकर सोमवार 1.18 बजे तक पड़ेगा। ये ग्रहण एक से ज्यादा खगोलीय घटनाओं के संयोग का कारक बनेगा। इस चंद्रग्रहण (full lunar eclipse) के साथ भी आम ग्रहण से जुड़े प्रभाव काम करेंगे।
पंडित चंद्रशेखर शर्मा बताते हैं कि ग्रह गोचर में बदलाव हर किसी पर कोर्इ ना कोर्इ प्रभाव जरूर छोड़ता है। पंडित शर्मा कहते हैं कि इस बार चंद्रग्रहण अपनी ही राशि कर्क पर पड़ रहा है। इसके चलते ये सभी राशियों पर अलग-अलग सकारात्मक आैर नकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा। आर्इये जानते हैं कि इसका 12 राशियों पर क्या नकारात्मक आैर सकारात्क असर पड़ेगा?
यह भी पढ़ें- दलित महिला को मंदिर में घुसने से रोका तो गुस्साए लोगों ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

– साल का पहला चंद्रग्रहण मेष राशि वाले जातकों के लिए व्यथा पूर्ण के योग लेकर आ रहा है।
– वहीं वृष राशि के लोगों के लिए यह चंद्रग्रहण बेहद फलदायक साबित होगा।
– मिथुन राशि के जातकों लिए यह चंद्रग्रहण नकारत्मक साबित होगा। मिथुन राशि के लिए यह हानिकारक रहेगा।
– इसी तरह कर्क राशि के लोगों के लिए यह घात चक्र लेकर आ रहा है।
– वहीं सिंह राशि के लोगों को इस चंद्रग्रहण पर किसी न किसी प्रकार की क्षति हो सकती है।
– वहीं कन्या राशि की बात करें तो इस राशि के लिए लाभदायक साबित होगा।
– इसी तरह यह चंद्रग्रहण तुला राशि वालों के लिए सुखदायी रहेगा।
– वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी राशि में मान भंग करने के योग बन रहे हैं।
– वहीं धनु राशि वाले लोगों के लिए ये बेहद कष्टकारी साबित होगा।
– मकर राशि वाले जातकों की राशि में इससे स्त्री चिंता की स्थिति बन रही है।
– वहीं कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह चंद्रग्रहण सुखमय रहेगा।
– मीन राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण चिंता का कारक बनेगा।

Home / Meerut / Full lunar eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा, देखें वीडियो-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो