
gold recovered
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सोने की तस्करी करने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 15 किलोग्राम सोना जब्त किया।
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने नई दिल्ली से जा रही राजधानी एक्सप्रेस की जांच की, जिस दौरान सोने की बरामदगी हुई। तो वहीं सोना सोना बिस्कुट की रूप में था। अधिकारी ने बताया कि तीनों लुम्डिंग से ट्रेन में चढ़े थे।
गौरतलब है कि एक अन्य घटना में गुरुवार रात जीआरपी अधिकारियों ने नई दिल्ली जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से स्टेशन पर जांच के दौरान 1.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
Published on:
14 Apr 2017 12:41 pm
