scriptMobile Purchase Center Meerut : मोबाइल क्रय केंद्र किसानों से खरीदेंगे गेंहू,इन नंबरों पर फोन कर बुलाए मोबाइल टीम | Mobile purchase center buy wheat from Meerut farmers, numbers issued | Patrika News
मेरठ

Mobile Purchase Center Meerut : मोबाइल क्रय केंद्र किसानों से खरीदेंगे गेंहू,इन नंबरों पर फोन कर बुलाए मोबाइल टीम

Mobile Purchase Center Meerut अब किसानों को गेंहू बेचने में आने वाली समस्या से नहीं जूझना होगा। इसके लिए मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों गेंहू खरीदा जाएगा। इसके लिए खाद्य विपणन विभाग ने मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिसके माध्यम से टीम को फोन कर गेंहू बेचने की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद मौके पर पहुंची टीम गेहूं की खरीद कर सकेंगी। इससे किसानों के लिए गेहूँ विक्रय प्रणाली आसान हो गई है। अब मोबाइल क्रय केन्द्र पर किसान अपना गेंहू आसानी से बिना किसी परेशानी के बेच सकेगा।

मेरठMay 06, 2022 / 11:25 am

Kamta Tripathi

Mobile Purchase Center Meerut : मोबाइल क्रय केंद्र किसानों से खरीदेंगे गेंहू,इन नंबरों पर फोन कर बुलाए मोबाइल टीम

Mobile Purchase Center Meerut : मोबाइल क्रय केंद्र किसानों से खरीदेंगे गेंहू,इन नंबरों पर फोन कर बुलाए मोबाइल टीम

Mobile Purchase Center Meerut खाद्य विपणन विभाग अब गांव—गांव जाकर किसानों से गेंहू की खरीद करेगा। यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ खरीद हेतु शासन द्वारा जनपद में मोबाईल गेहूँ क्रय केन्द्र की व्यवस्था कराई गयी है। जिसके तहत क्रय प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्रामप्रधानों से वार्ता की जायेगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहूं क्रय की सम्भावना होगी। वहाँ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन और उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से गेहूँ क्रय किया जायेगा। वहीं से क्रय गेहूँ भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर प्रेषित करेंगे।

उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को सूचित करेंगे। ग्राम प्रधान और उचित दर विक्रेता गांव में स्थित किसानों को मोबाईल टीम के आने की सूचना गांव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध करायेंगे। मोबाईल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम सम्बन्धित गांव के सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूँ क्रय सम्पादित करेगी।
यह भी पढ़े : Meerut Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात से इन जिलों में 40 से नीचे रहेगा तापमान


उन्होने बताया कि किसान स्वयं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक, पीसीएफ, यूपीएसएस तथा अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के अलावा विपणन निरीक्षक गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क स्थापित करने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मेरठ द्वारा एक विशेष दूरभाष नम्बर 6394931882 की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मेरठ मोबाईल नम्बर 9453987008, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, मेरठ मोबाईल नम्बर 9528371384 एवं जिला प्रबंधक, पीसीएफ मेरठ मोबाईल नम्बर 8765984910 एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसएस मोबाईल नम्बर 9415271701 आदि पर सम्पर्क करते हुए गेहूँ विक्रय करने हेतु किसी भी समस्या के तत्काल निवारण हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

Hindi News/ Meerut / Mobile Purchase Center Meerut : मोबाइल क्रय केंद्र किसानों से खरीदेंगे गेंहू,इन नंबरों पर फोन कर बुलाए मोबाइल टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो