scriptGorakhnath Temple Attack Case : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के तार पश्चिमी उप्र से जुड़े ! देवबंद से एक दबोचा | Murtaza accused attack on Gorakhnath temple connected with western UP | Patrika News
मेरठ

Gorakhnath Temple Attack Case : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के तार पश्चिमी उप्र से जुड़े ! देवबंद से एक दबोचा

Gorakhnath Temple Attack Case गोरखपुर में गोरखनाथ मंंदिर पर हमले के आरोपी अब्बासी मुर्तजा अहमद के तार पश्चिमी उप्र के जिलों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। एटीएस टीम ने इस संबंध में देवबंद से मुर्तजा के एक साथी को दबोचा है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी मुर्तजा के तार देवबंद से जुड़े होने के बाद पश्चिमी यूपी के संवेदनशील जिलों में खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

मेरठApr 07, 2022 / 12:09 pm

Kamta Tripathi

a0704.jpg
Gorakhnath Temple Attack Case गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अब्बासी मुर्तजा अहमद से एटीएस गहन पूछताछ कर रही है। आरोपी मुर्तजा का देवबंद कनेक्शन पूछताछ में सामने आया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने देवबंद के अलावा मेरठ के किठौर क्षेत्र के कुछ गांवों और मुजफ्फरनगर मे अपनी जांच तेज कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

मुर्तजा को पहले ही ट्रेस कर चुकी थी एटीएस
गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के मठ पीठ गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तजा पहले ही एटीएस की रडार पर आ चुका था। आईबी के एक अधिकारी की माने तो मुर्तजा अहमद की तलाश में एटीएस उसके घर तक भी पहुंची थी। लेकिन वह फरार हो गया था। आतंकी अब्बासी मुर्तजा अहमद ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खाते में लाखों रुपये भेजे थे। इसकी जानकारी भी एटीएस को मिल गई है। इसी कड़ी में एटीएस आतंकी मुर्तजा की तलाश में सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची थी। लेकिन मुर्तजा फरार हो गया था।
यह भी पढ़े : Dean Attack High Profile Case : डीन पर हमले में होना था AK 47 राइफल का उपयोग,फरार महिला प्रोफेसर का नहीं सुराग

मुर्तजा को पता चला था कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने जाल बिछा दिया है। इसके बाद वह घटना को अंजाम देने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था। एटीएस हमले के आरोपी मुर्तजा से यह पूछताछ कर रही है कि पश्चिमी उप्र में वह कब गया था और किन लोगों से मिला था। एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल का इस मामले में कहना है कि अभी पुलिस केा इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जांच एजेंसियां अपने स्तर से जांच कर रही हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।

Home / Meerut / Gorakhnath Temple Attack Case : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के तार पश्चिमी उप्र से जुड़े ! देवबंद से एक दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो