scriptशहर काजी ने बताया घर पर ऐसे करें ईद की नमाज अदा | Muslim religious gurus told Eid prayers at home like this | Patrika News
मेरठ

शहर काजी ने बताया घर पर ऐसे करें ईद की नमाज अदा

इस बार आंशिक लॉकडाउन ( कोरोना कर्फ्यू ) के चलते ईदगाह पर सामूहिक नमाज नहीं हाेगी इसलिए धर्मगुरूओं ने बताया कि आप घर पर रहकर कैसे करें ईद की नमाज अदा

मेरठMay 14, 2021 / 09:57 am

shivmani tyagi

eid.jpg

eid

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. ( meerut news ) कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में ईद ( eid mubarak ) की नमाज ईदगाह में नमाज नहीं अदा हो रही है इसी काे देखते हुए शहर कारी शफीकुर्रहमान ने लोगों से घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की है। शहर काजी जैनुससाजिद्दीन ने भी कोविड-19 की गाइडलाइन्स के सम्बन्ध में जनता से घर पर ही अदा करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

Eid ul Fitr 2021: ईद का चांद दिखा, कल मनाई जाएगी ईद उल फित्र, घरों में पढ़ी जाएगी नमाज

कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि इस ईद के दिन घर पर नमाज अदा करने से पहले उसके नियम जान लेना भी जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि नमाज से पहले नियत करें। जिसमें ”मैं नियत करता हूं मैं दो रकात नमाज ईद उल फितर वाजिब की जायद 6 तकबीरों के साथ मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ वास्ते अल्लाह ताला के पीछे इस इमाम के अल्लाहु अकबर इमाम साहब तकबीर कहकर हाथ🤝 बांधकर सना पढ़ेंगे हमें भी तकबीर कहकर हाथ बांध लेना है। उसके बाद तीन ज़ायद तकबीर होंगी। पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है। इसी तरह दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है। अब तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर बांध लेना है। उसके बाद इमाम साहब किरात करेंगे यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढेंगें और रुकु सजदा करके पहली रकात मुकम्मल हो गई। दूसरी रकात के लिए उठते ही इमाम किरात करेंगे यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत उसके बाद रुकू में जाने से पहले तकीन ज़ायद तकबीर होंगी। पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है। दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है। तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है। यहां तक ज़ायद तकबीर मुकम्मल हो गई। अब उसके बाद बगैर हाथ उठाये तकबीर कहकर रुकु में जाएंगे। बस आगे की नमाज दूसरी नमाजों की तरह पढ़कर सलाम फेरना होगा। उन्होंने कहा कि नमाज ईद उल फितर से पहले खूब शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नमाज ईद का दुरुस्त तरीका मालूम हो सके।

Home / Meerut / शहर काजी ने बताया घर पर ऐसे करें ईद की नमाज अदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो