scriptसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज ने उड़ाई दुनियाभर के लोगों की नींद | People fear to a viral message of Internet jam | Patrika News
मेरठ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज ने उड़ाई दुनियाभर के लोगों की नींद

तेजी वायरल हो रही है अगले 48 घंटे के भीतर इंटरनेट ठप होने की है खबर, यहां पढ़े क्या है सच्चाई

मेरठOct 12, 2018 / 07:15 pm

Iftekhar

Internet

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज ने उड़ाई दुनियाभर के लोगों की नींद

मेरठ. तितली तूफान द्वारा कई देशों में कहर मचाने के बाद लोगों को कुछ सकूून मिला था, लेकिन तितली के कहर को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मैसेज ने दुनियाभर के लोगों की नींद उड़ा दी है। वायरल होने वाला यह मैसेज दुनियाभर के वॉट्सअप ग्रुपों में लोगों डरा रहा है। यह मैसेज पढ़कर लोग अपने-अपने मोबाइल आपरेटर को फोन कर मैसेज की सत्यता के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

ये मैसेज हो रहा वायरल
वॉट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस मैसेज में लिखा है कि दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटे के अंदर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि मुख्य डोमेन सर्वर और इससे जुड़े इंस्फ्रास्ट्रकक्चर जो वेब को कंट्रोल करती है इसे कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा। इस खबर को पढ़कर लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। खासकर उन लोगों की जिनकी जिंदगी इंटरनेट पर आधारित हो गई है। इससे चिकित्सा जगत, बैंक और इंटरनेट से जुड़ी रोजमर्रा की चीजों पर गंभीर असर पड़ सकता है। मैसेज के अनुसार दी इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स यानी आईसीएएनएन की यह नॉन प्रॉफिट प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन डोमेन नेम की रजिस्ट्री और आईपी अड्रेस प्रोवाइड करती है। यही संस्था अपनी क्रिप्टोग्राफिक कीज में कुछ बदलाव करने जा रही है। इसी काम के लिए इंटरनेट को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।

क्रिप्टोग्राफिक कीज में इसलिए हो रहा है बदलाव
आईसीएएनएन के मुताबिक बढ़ते साइबर अटैक्स के मद्देनजर कंपनी क्रिप्टोग्राफिक की में बदलाव कर रही है। आपको बता दें कि क्रिप्टोग्राफिक कीज डोमेन नेम सिस्टम यानी डीएनएस को प्रोटेक्ट करने में मदद करती है। इसे आप इंटरनेट ऐड्रेस भी कहते हैं।

क्या दुनिया का हर इंटरनेट यूजर इससे प्रभावित होगा?
मैसेज में यह भी वायरल हो रहा है कि इससे क्या दुनिया का हर इंटरनेट यूजर प्रभावित होगा। तो इसका उत्तर है नहीं, क्योंकि कम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (सीआरए) ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सिक्योर और स्टेबल सर्विस के लिए ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन जरूरी है।
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि कुछ इंटरनेट यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा तब भी हो सकता है, जब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं।

ऐसे बचें इंटरनेट शटडाउन से
कम्यूनिकेशन रेग्यूलटरी अथॉरिटी (सीआरए) के मुताबिक इंटरनेट शटडाउन के प्रभाव से सिस्टम सिक्योरिटी एक्सटेंशन एनेबल करके इस प्रभाव से बचा जा सकता है।

इस तरह की हो सकती हैं दिक्कतें
मोबाइल रिसर्च ग्रुप एल्डर मर्टाजिन के मुताबिक 48 घंटे के अंदर इंटरनेट यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इंटरनेट ऐक्सेस करने में एरर मिल सकता है। इंटरनेट पेज स्लो लोड हो सकते हैं। पुराने सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स का इंटरनेट पूरी तरह से ब्लॉक हो सकता है। ट्रांजेक्शन में भी परेशानी हो सकती है।

आगे से नहीं होगी दिक्कत

गौरतलब है कि आईसीएएनएन ने इसके लिए पहले भी कुछ टेस्ट किए हैं, ताकि रिप्लेसमेंट प्रोसेस में कोई दिक्कत न आए और कम से कम दिक्कत में ये काम हो जाए। डिजिटल इकॉनॉमिक्स के स्पेशलिस्ट आर्सने श्लेस्टियन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेन सॉफ्टवेयर पहले ही अपडेट कर लिया है, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

Home / Meerut / सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज ने उड़ाई दुनियाभर के लोगों की नींद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो