scriptVIDEO: युवाओं ने हैरत से देखे सैन्य हथियार, अफसरों ने सेना में शामिल होने को कहा | Pine Division organized Weapon Display-2020 in Meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: युवाओं ने हैरत से देखे सैन्य हथियार, अफसरों ने सेना में शामिल होने को कहा

Highlights

पाइन डिवीजन ने ‘वैपन डिस्प्ले-2020’ का किया आयोजन
आम लोगों के लिए लगाई गई सेना के हथियारों की प्रदर्शनी
सैन्य अफसरों और जवानों ने युवाओं को दी जानकारी

 

मेरठJan 19, 2020 / 03:38 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से एक खास प्रदर्शनी लगाई गई। पाइन डिवीजन (Pine Division) ने ‘वैपन डिस्प्ले 2020’ प्रदर्शनी पाइन पार्क (Pine Park) में लगाई। प्रदर्शनी दो दिन तक चलेगी। इसमें भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियार (Army Weapons) और उपकरण आम लोगों को दिखाने के लिए रखे गए।
यह भी पढ़ेंः UP Board Exam 2020: English के लिए रोजाना दें एक घंटा, Grammar की करें प्रैक्टिस Video

प्रदर्शनी को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग मौजूद रहे। ‘अपनी आर्मी को जानें’ नाम से इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों के बीच सेना की जानकारी देना था। इस प्रदर्शनी में अत्याधुनिक हथियारों व युद्ध में उपयोग में आने वाले उपकरणों को प्रदर्शित किया गया।
यह भी पढ़ेंः UP Board Exam 2020: Physics के बड़े सवाल स्टेप्स में समझकर याद करेंगे तो आएंगे अच्छे मार्क्स, Video

प्रदर्शनी में युद्ध में काम आन वाले बड़े-बड़े टैंकरों को देखकर बच्चे रोमांचित हो गए। बच्चों ने टैंक पर चढ़कर, राइफल हाथ में लेकर फोटो भी खिंचवाए। इसके अलावा प्रदर्शनी में सेना से जुड़े डॉग स्क्वायड की जानकारी भी दी गई। प्रदर्शनी में बोफोर्स तोप, एके-47 राइफल, नाइट विजन उपकरण, 130 एमएम तोप समेत कई बेहतरीन हथियारों को रखा गया था। कैप्टन अभिजीत सिंह जम्भाल ने बताया कि प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों को युद्ध में इस्‍तेमाल होने वाले हथियारों की विस्‍तार से जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में भीषण सड़क हादसे में दरोगा की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

प्रदर्शनी में पहुंचे स्कूली बच्चों ने सेना के जवानों से हथियारों के बारे में पूछा। इस दौरान कारगिल युद्ध में दुश्‍मन को धूल चटाने वाली बोफोर्स तोप को लेकर लोगों में खासा आकर्षण दिखाई दिया। प्रदर्शनी के दौरान सेना के अधिकारियों और जवानों ने युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

Home / Meerut / VIDEO: युवाओं ने हैरत से देखे सैन्य हथियार, अफसरों ने सेना में शामिल होने को कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो