scriptMeerut Weather Report Today : भीषण गर्मी और लू के बीच सड़कों पर 10 बजे पसरा सन्नाटा, आज ये रहेगा मौसम का हाल | today this will be condition of the weather in Meerut and NCR | Patrika News
मेरठ

Meerut Weather Report Today : भीषण गर्मी और लू के बीच सड़कों पर 10 बजे पसरा सन्नाटा, आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather report today मई महीने में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी। लेकिन जून मौसम ने लोगों को हैरानी में डाल दिया। आग बरसाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मेरठ की सड़कों पर दस बजे से ही सन्नाटा पसर रहा है। बाजार सूने हो रहे हैं। गर्मी का आलम ये है कि तापमान रोज रिकार्ड तोड़ रहा है। मेरठ में कहीं पर तापमान 44 डिग्री है तो कहीं 47 डिग्री तक पहुंच रहा है। गर्मी के चलते हालात भयावह हो रहे हैं।

मेरठJun 06, 2022 / 08:15 am

Kamta Tripathi

Meerut Weather Report Today : भीषण गर्मी और लू के बीच सड़कों पर 10 बजे ही पसरा सन्नाटा,आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather Report Today : भीषण गर्मी और लू के बीच सड़कों पर 10 बजे ही पसरा सन्नाटा,आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather report today जून महीने में मौसम ने शुरूआती सप्ताह में रिकार्ड तोड़ दिया है। इस समय एनसीआर के कई जिलों खासकर गाजियाबाद और नोएडा का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। मेरठ के कुछ स्थानों पर जैसे रेलवे रोड और बागपत रोड पर तापमान 48 डिग्री रिकार्ड किया गया। बढ़ते तापमान को कम करने के लिए निगम की गाड़ियों को सड़कों पर पानी का छिड़काव करना पड़ा।
मानसून तय समय से पहले देश में पहुंच गया है। लेकिन, अभी लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है। मई के दिनों में राहत के बाद पश्चिम उप्र और मध्य हिस्से लू की चपेट में हैं। इसके अलावा कई कस्बों और शहरों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। एनसीआर सहित राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लू लोगों को परेशान कर रही है। मेरठ और एनसीआर में रविवार को तीसरे दिन भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए। वहीं तापमान कुछ स्थानों पर 45 डिग्री के पार पहुंच गया।
यह भी पढ़े : Chief Minister Yogi Adityanath Birthday : सीएम योगी के जन्मदिन पर राकेश टिकैत ने पौधारोपण कर मांगा ऐसा तोहफा

एनसीआर के राजधानी दिल्ली से सटे जिलों के कुछ हिस्सों में यह 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मेरठ में गत शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकार्ड किया गया। यही नहीं जून में गर्मी का पिछले तीन साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। रविवार को भी तापमान काफी अधिक था। तेज लू के कारण लोगों ने घरों के भीतर रहकर ही संडे मनाया। आज सोमवार को भी ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद है। आज भी लू और तेज गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना होगा।

Home / Meerut / Meerut Weather Report Today : भीषण गर्मी और लू के बीच सड़कों पर 10 बजे पसरा सन्नाटा, आज ये रहेगा मौसम का हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो