scriptयोगी के इस मंत्री ने कहा- राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या इराक में बनेगा! | UP Minister Siddhartha Nath said on ram mandir inaugurated Kanwar camp | Patrika News
मेरठ

योगी के इस मंत्री ने कहा- राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या इराक में बनेगा!

मेरठ में एनएच- 58 पर कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया

मेरठAug 05, 2018 / 04:24 pm

sanjay sharma

meerut

योगी के इस मंत्री ने कहा- राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या इराक में बनेगा!

मेरठ। नेशनल हाइवे-58 स्थित टोल प्लाजा पर प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करने मेरठ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। यहां उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या इराक में बनेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कावंड़ यात्रा के दौरान मेरठ का दौरा किया।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा में योगी आैर अखिलेश को लेकर बनाए गए हैं ये गीत, कांवड़िए इन गीतों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे

एक दंगल है तीसरा मोर्चा

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा बनाया गया तीसरा मोर्चा एक दंगल है। आने वाले दिनों में ये खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री को लेकर मोर्चे में दंगल होगा और इस मोर्चे का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में बनकर रहेगा। जिसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या इराक में बनेगा? हालांकि अभी कोर्ट के फैसले का इंतजार है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा।
कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिवभक्त ला रहे इतनी बड़ी आैर कीमती कांवड़, हैरत में पड़ रहे सभी

डीजे बजने से शिवभक्तों का बढ़ता है उत्साह

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक उत्सव है और डीजे बजने से शिवभक्तों का उत्साह बढ़ा है। प्रदेश की योगी सरकार कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन कराने के लिए कटिबद्ध है। बोले कि विपक्ष पर विष चढ़ा है जो गंगाजल से ही उतर सकता है। उन्होंने बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर भी निशाना साधा। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठककर निर्देशित किया कि दुर्घटना रहित कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराए। कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले तथा कोई पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न हो।
यह भी पढ़ेंः सावन में घर लाएं भोलेनाथ की ये प्रिय चीजें तो जीवन में आएंगे मनोवांछित बदलाव

एंटी रोमियो स्क्वायड को प्रभावी ढंग से लागू करें

प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि कराए जा रहे निर्माण कार्यों को सतत निरीक्षण कराए, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से दिलवाए व एंटी रोमियो स्कायड व एंटी भू माफिया दल को प्रभावी ढंग से लागू कराए।
विकास कार्य में मेरठ को लाएं प्रथम

उन्होंने कहा कि मेरठ प्रदेश के विकास कार्यों में प्रथम स्थान पर आए, इसलिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से व समयबद्धता व गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने बैठकों के साथ-साथ उनमें दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन व निगरानी के लिए एक मैकेनिज्म (क्रियाविधि) लागू करने के लिए निर्देशित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो