scriptWeather Alert: 24 घंटे में हुई 75 मिमी बारिश, तापमान में 7 डिग्री की कमी, कल भी बारिश के लिए रहिए तैयार | Weather alert be prepared for heavy rain | Patrika News
मेरठ

Weather Alert: 24 घंटे में हुई 75 मिमी बारिश, तापमान में 7 डिग्री की कमी, कल भी बारिश के लिए रहिए तैयार

Weather Alert: पिछले 36 घंटे से बारिश ने मेरठ और आस-पास के जिलों को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। जिसके चलते तापमान में भारी कमी आई है। मेरठ में अब तक 75 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं गाजियाबाद में अभी तक 70 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

मेरठOct 18, 2021 / 03:09 pm

Nitish Pandey

mausam.jpg
Weather Alert: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पिछले 36 घंटे लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जहां मौसम में परिवर्तन आया है। वहीं बढ़ते वायु सूचकांक में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इस समय मेरठ का अधिकतम तापमान घटकर 25 डिग्री पर पहुंच गया हो कि समान्य से करीब 7 डिग्री कम है। वहीं न्यूतनम तापमान में भी कमी आई है। न्यूतनम तापमान इस समय 20 डिग्री पर है। यह समान्य से करीब 3 डिग्री कम बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

सांप के साथ सपेरे के इस वादे का रहस्य जान हो जाएंगे हैरान

कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि कल शाम 4.30 बजे तक 35 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। उसके बाद से लगातार अब भी बारिश जारी है। उन्होंने बताया कि अभी आज और कल यानी मंगलवार को भी मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद जतााई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी आज बारिश होगी। जबकि कल यानी मंगलवार को पूरे दिन बादल रहेंगे।
बता दे कि बंगाल की खाड़ी में बने नए चक्रवाती सिस्टम से वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं कई स्थानों पर बारिश कहर बनकर टूटी। नोएडा और बिजनौर में बारिश के कारण मकान गिरने की सूचना है। बिजनौर में तो मकान की छत गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं मुजफ्फरनगर में भी एक मकान गिरने से घर के सदस्य बाल-बाल बचे। मेरठ में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उतपन्न हो गई।
बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है और हवा की गुणवत्ता सुधरी है। जिले का एक्यूआई जो कि 300 के पार हो गया था वह अब बारिश के बाद 112 पर आ गया है। यानी बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। जबकि बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। एक ओर जहां खेत में पड़ा धान पूरी तरह से भीग गया है। वहीं दूसरी ओर उनको आलू की बुआई और गन्ने की छोलाई की चिंता भी सता रही है।
जिले में अभी तक 75 मिलीमीटर बारिश हुई है। लगातार बारिश होने से शहर से लेकर देहात तक कई जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के आसपास पहुंच गया था, वह बारिश होने से गिरता हुा सोमवार की सुबह 112 पर आ गया। बारिश ने पूरे वेस्ट यूपी के प्रदूषण को साफ कर दिया है और तापमान भी गिरा है।

Home / Meerut / Weather Alert: 24 घंटे में हुई 75 मिमी बारिश, तापमान में 7 डिग्री की कमी, कल भी बारिश के लिए रहिए तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो