मेरठ

मौसम: सितंबर में उमस ने तोड़ा पिछले 9 साल का रिकार्ड

weather news कभी गर्मी तो कभी पारा तोड़ रहा रिकार्ड
सितंबर में 60 प्रतिशत उमस ने किया लोगों को परेशान
तेज धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी से झुलस रहे लोग

मेरठSep 20, 2020 / 05:55 pm

shivmani tyagi

weahter

मेरठ ( Meerut) सितंबर महीने में अब उमस ने भी पिछले 9 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। अभी तक सितंबर में उमस का स्तर 60 प्रतिशत से कम नहीं हुआ है। इतनी उमस बरसात के मौसम में भी नहीं हाेती जितनी सितंबर के महीने में है।
यह भी पढ़ें

पति ने दी हौसलों को उड़ान तो पत्नी बनी क्लास-2 अधिकारी

उमस के कारण ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के हालात यह है कि तेज धूंप और उमस के कारण लोगों को जेठ वाली गर्मी का अहसास सितंबर माह में करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो सितंबर 2011 में उमस का स्तर पिछले 9 सालों में सर्वाधिक यानी 50-55 प्रतिशत के बीच है। सितंबर में इतनी उमस कभी नहीं पड़ी जितनी इस बार पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी के मेरठ में मोबाइल व्यापारी पर दुकान में घुसकर ऑटो चालकों ने बाेला हमला

भूगोलविद् डॉक्टर कंचन सिंह ने बताया कि इस मेरठ में बारिश कम होने के कारण ही मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वायुदाब जो कि बारिश का सबसे बड़ा कारक होता है। इस बार वैसा नहीं बन पाया जैसा कि प्रतिवर्ष बनता है। उन्होंने बताया कि अगर वायुदाब बारिश के लिए एक बार अच्छे तरीके से बन जाए तो फिर वर्षा ऋतु में बारिश बेहतर होती है। इस बार मेरठ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के अनुरूप वायुदाब नहीं बन पाया। जिस कारण बारिश नहीं हुई और पानी वाले बादल बिना बारिश के ही उड़ गए।
यह भी पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फ़िल्म, 17 अक्टूबर से UP के इन शहरों में शुरू होगी शूटिंग



बारिश न होने के कारण ही वातावरण में नमी और उमस बनी हुई है जो कि लोगों को परेशान किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब यह उमस तो सितंबर के बाद ही समाप्त होगी। बता दें कि इस समय तेज धूंप और चिलचिलाने वाली गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। इस परेशानी के चलते लोगों में तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं। गर्मी और उमस के कारण पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। पक्षी पानी की तलाश में भटक रहे हैं।

Home / Meerut / मौसम: सितंबर में उमस ने तोड़ा पिछले 9 साल का रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.