scriptरमजान के महीने में आयी इन टोपियों की कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप | You surprised price of caps month of Ramadan | Patrika News
मेरठ

रमजान के महीने में आयी इन टोपियों की कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप

कर्इ तरह की टोपियां बाजार में, इनको काफी पसंद कर रहे रोजेदार

मेरठMay 27, 2018 / 01:38 pm

sanjay sharma

meerut

रमजान के महीने में आयी इन टोपियों की कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप

मेरठ। रमजान का महीना इबादत का होता है। जिसमें रोजेदार खुदा की इबादत में तल्लीन रहते हैं, लेकिन इबादत के अलावा भी कुछ और चीजें हैं, जो न हो तो उनके बिना रमजान अधूरा-सा रह जाता है। इन्हीं चीजों में से एक है टोपी। जो आजकल हर रोजेदार के सिर की रौनक बढ़ाती नजर आती है। मगर क्या आप जानते हैं कि ये टोपी कितने प्रकार की होती है और इसकी कीमत कितने की होती है। यदि नहीं जानते तो आइये हम आपको बताते हैं इनकी खासियत और इनकी कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ेंः किशोरी रोजा रखना चाहती थी आैैर घर के लोग मना कर रहे थे, फिर उसने…

अलग-अलग तरह की हैं टोपियां

मेरठ के बाजारों में इन दिनों कई प्रकार की टोपी मिल रही है। वैसे तो बर्फी वाली टोपी आम है, लेकिन फैशन के इस दौर में टोपियों के कई नाम और उनकी कई वैराइटी बाजार में आ गई है। जैसे- तुर्की, सूडानी, हैदराबादी, मौलाना साद साहब के अलावा इंडोनेशिया की टोपी की भी बेहद डिमांड हैं। मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में टोपी कारोबारी मौहम्मद मुदीन के अनुसार वे दिन गए जब मुस्लिम युवक बर्फी वाली टोपी लगाकर घूमा करते थे। अब तो तरह-तरह की टोपियां बाजार में है। रोजा रखने वाले हर युवक की डिमांड होती है कि वह बिल्कुल अलग तरह की टोपी लगाए। युवकों में इन दिनों हैदराबादी टोपी का भी क्रेज है। इस टोपी की कीमत बाजार में 120 से शुरू है और करीब 300 रुपये तक की वैरायटी है। बाजारों में रंग-बिरंगी टोपियों की भरमार हैं। टोपी की वैरायटी के बीच इंडोनेशिया में तैयार टोपियों का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।
यह भी पढ़ेंः इस वायरस ने अस्पतालों की नर्सों की छुट्टी करा दी कैंसिल, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडोनेशिया टोपी की खूब खरीदारी

इंडोनेशिया से मंगाई गई इस टोपी की कीमत 100 रूपये से लेकर 200 रुपये तक की है। माह-ए-रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग रंग-बिरंगी टोपियों की जमकर खरीदारी करते हैं। इस माह में समुदाय के हर शख्स के सिर पर टोपियां दिखती हैं। यही कारण है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में अधिक हो जाती है। कई देशाें से आई टोपियाें से बाजार भरा पड़ा है। कोरियार्इ ओवैशी टोपियों की भी डिमांड है। सबसे महंगी बरकाती टोपी है जिसकी कीमत 1000 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना

यह टोपी है सबसे महंगी

मौलाना साद साहब नामक टोपी की कीमत 240 से शुरू होकर 800 रुपये तक जाती है। इस टोपी की खासियत है कि इसे जामा मस्जिद के इमाम लगाते हैं उन्हीं के नाम पर इस टोपी का नाम मौलाना साद साहब पड़ा। तुर्की टोपी की कीमत 40 रूपये से शुरू होकर 80 रूपये तक है। सुडानी टोपी की कीमत 50 से 250 रुपये तक में बेची जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सौ करोड़ के कर्जदार मेरठ के नीरव मोदी की सम्पत्ति पर पिछले 15 दिन में लग गए 25 नोटिस!

टोपी की यह कीमत

तुर्की 40 से 80 रुपये

सुडानी 50 से 250 रुपये

हैदराबादी 120 से 300 रुपये

मौलाना सादसाहब 240 से 800 रुपये

इंडोनेशियाई टोपी 100 से 200 रुपये

Home / Meerut / रमजान के महीने में आयी इन टोपियों की कीमत जानकार हैरान रह जाएंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो