नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 09:43:20 am
Saurabh Sharma
देश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,69,51,769 हो गई है। जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। देश में शनिवार को पौने 27 लाख पहुंच गई है।
नई दिल्ली। दुनिया के किसी भी कोने में कोविड-19 की वजह से ऐसा हाल कहीं नहीं देखा जो भारत में देखने को मिल रहा है। 133 करोड़ करोड़ की आबादी वाले इस देश की हाल शनिवार को इतनी बुरी थी कि हर एक सेकंड में 4 नए मामले सामने आ रहे थे और प्रत्येक मिनट में दो लोग अपनी जान गंवा रहे थे। यह आंकड़ा सरकारी है। शनिवार को देश में कुल नए मामलों की संख्या 3.49 लाख पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 2761 देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर https://www.covid19india.org/ पर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।