scriptAkali leader arrested with heroin at Tarantaran of Punjab | तरनतारन में छापामारी: महिला अकाली नेता हेरोइन के साथ गिरफ्तार, कई पुलिस कर्मियों के खुलेंगे राज | Patrika News

तरनतारन में छापामारी: महिला अकाली नेता हेरोइन के साथ गिरफ्तार, कई पुलिस कर्मियों के खुलेंगे राज

locationनई दिल्लीPublished: Apr 23, 2021 08:40:26 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

पंजाब के तरनतारन जिले में शिरोमणि अकाली दल बादल की पूर्व जिला जरनल सचिव के घर एसटीएफ ने छापा मारा।
घर से 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।

rade
rade

नई दिल्ली। पंजाब के तरनतारन जिले में शिरोमणि अकाली दल बादल की पूर्व जिला जरनल सचिव के घर एसटीएफ ने छापा मारा। इस दौरान दल की महिला विंग की जिला महासचिव जसविंदर कौर जस्सी सहित पांच लोगों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घर से 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। जब की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत बताई जा रही है। सभी आरोपियों पर मोहाली एसटीएफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.