नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 01:00:30 pm
Shaitan Prajapat
अमेरिका जल्द ही वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात पर लगी रोक को हटा सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत ने निर्यात पर रोक हटाने की अपील को मान लिया है।
नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौजूदा हालात काबू से बाहर होता जा रहा है। महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है। कोरोना वैक्सीन को तैयार करने के लिए जरूरी कच्चे माल की सप्लाई पर अमेरिका ने रोक लगा रखी है। ताजा खबरों के अनुसार, अमेरिका जल्द ही वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात पर लगी रोक को हटा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे माल के निर्यात को लेकर दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई है। वैक्सीन के लिए कच्चे माल की सप्लाई से रोक हटाने की मांग पर अमेरिका ने कहा कि हम भारत की जरूरत को समझते हैं। बता दे कि भारत में 1 मई से वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा फेज शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे।