scriptArrested Chinese national smuggled 1,300 Indian SIM cards | सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक ने खोले कई राज, दो सालों के अंदर भारत से 1300 सिमकार्ड चीन भेजे | Patrika News

सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक ने खोले कई राज, दो सालों के अंदर भारत से 1300 सिमकार्ड चीन भेजे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2021 12:21:22 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

आरोपी ने सिम कार्ड पाने के लिए नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इनका उपयोग से बैंक खातों की हैकिंग के साथ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देता था।

chinese caught by BSF
chinese caught by BSF

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश की सीमा को अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में पकड़े गए चीनी नागरिक ने कई अहम खुलासे किए। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक भारत से 1300 सिम कार्ड चीन भेज चुका है। आरोपी ने सिम कार्ड पाने के लिए नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.