12 जून का इतिहास: अदालत के इस फैसले ने देश में रखी थी इमरजेंसी की नीव, जानिए आज की ऐतिहासिक घटनाएं
नई दिल्लीPublished: Jun 12, 2021 09:24:12 am
आज ही के दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में धांधली का दोषी पाते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया।


Indra Gandhi
नई दिल्ली। इमरजेंसी की नीव आज के दिन उस समय पड़ गई थी, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में धांधली का दोषी पाते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया। साथ ही ये भी कहा कि आने वाले छह वर्षों तक वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। इस फैसले ने देश को उस काले अध्याय में धकेल दिया, जो शायद ही कोई याद करना चाहेगा।