scriptHistory of 12 june: Decision of the court laid foundation of emergency | 12 जून का इतिहास: अदालत के इस फैसले ने देश में रखी थी इमरजेंसी की नीव, जानिए आज की ऐतिहासिक घटनाएं | Patrika News

12 जून का इतिहास: अदालत के इस फैसले ने देश में रखी थी इमरजेंसी की नीव, जानिए आज की ऐतिहासिक घटनाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2021 09:24:12 am

Submitted by:

Mohit Saxena

आज ही के दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में धांधली का दोषी पाते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया।

Indra gandhi and emergency.jpg
Indra Gandhi
नई दिल्ली। इमरजेंसी की नीव आज के दिन उस समय पड़ गई थी, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में धांधली का दोषी पाते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया। साथ ही ये भी कहा कि आने वाले छह वर्षों तक वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। इस फैसले ने देश को उस काले अध्याय में धकेल दिया, जो शायद ही कोई याद करना चाहेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.