scriptICMR to start fourth national serosurvey in June, will know reality of Covid-19 | ICMR जून में शुरू करेगा चौथा राष्ट्रीय सीरोसर्वे, कोविड की वास्तविकता का चलेगा पता | Patrika News

ICMR जून में शुरू करेगा चौथा राष्ट्रीय सीरोसर्वे, कोविड की वास्तविकता का चलेगा पता

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 11:04:18 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने घोषणा की कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) अगले राष्ट्रव्यापी कोविड -19 सीरोसर्वे पर काम शुरू करेगी। इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि राज्यों को भी अपने स्तर पर सर्वे करना चाहिए।

screenshot_from_2021-06-11_22-47-06.png
ICMR to start fourth national serosurvey in June, will know reality of Covid-19

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं 21 से 18 + को फ्री में टीकाकरण करने को लेकर अभियान शुरू किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.